यह ख़बर 05 मार्च, 2012 को प्रकाशित हुई थी

दक्षिण अफ्रीका में टी-20 मैच खेलेगा भारत

खास बातें

  • भारत ने दक्षिण अफ्रीका में भारतीयों के बसने के 150 बरस के मौके पर जोहानिसबर्ग में 30 मार्च को इस देश की राष्ट्रीय टीम के खिलाफ एकमात्र ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने की तैयारी कर ली है।
मुंबई:

भारत ने दक्षिण अफ्रीका में भारतीयों के बसने के 150 बरस के मौके पर जोहानिसबर्ग में 30 मार्च को इस देश की राष्ट्रीय टीम के खिलाफ एकमात्र ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने की तैयारी कर ली है। ऐसी जानकारी मिली है।

सूत्रों ने कहा, ‘‘यही टीम (एशिया कप टीम), कुछ बदलावों के साथ, 28 मार्च को दक्षिण अफ्रीका रवाना होगी और भारतीयों के वहां बसने के 150 बरस पूरे होने के मौके पर 30 मार्च को एकमात्र टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी।’’ एशिया कप टीम में शामिल टी-20 अंतरराष्ट्रीय नहीं खेलने वाले सीनियर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की जगह कर्नाटक के रोबिन उथप्पा को दक्षिण अफ्रीका भेजे जाने की संभावना है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एशिया कप का आयोजन 11 से 22 मार्च तक बांग्लादेश में होगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय वांडर्स मैदान पर खेला जाएगा।