इस देश में पहली बार खेली जाएगी T-20 की त्रिकोणीय सीरीज, टीम इंडिया भी लेगी हिस्सा

क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि जब टी-20 की त्रिकोणीय सीरीज किसी देश में खेली जाएगी

इस देश में पहली बार खेली जाएगी T-20 की त्रिकोणीय सीरीज, टीम इंडिया भी लेगी हिस्सा

भारतीय टीम (फाइल फोटो)

खास बातें

  • श्रीलंका में खेली जाएगी T-20 की त्रिकोणीय सीरीज
  • टीम इंडिया भी लेगी हिस्सा
  • 8 से 20 मार्च के बीच खेली जाएगी T-20 की त्रिकोणीय सीरीज
नई दिल्ली:

क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि जब टी-20 की त्रिकोणीय सीरीज किसी देश में खेली जाएगी. इस सीरीज का आयोजन श्रीलंका में होगा. त्रिकोणीय टी-20 सीरीज में मेजबान श्रीलंका के अलावा, भारत और बांग्लादेश की टीमें भी हिस्सा लेंगी. इस सीरीज के सारे मैच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे. यह सीरीज 8 से 20 मार्च के बीच खेली जाएगी और इसमें 7 मैच खेले जाएंगे. तीनों टीमें एक दूसरे से दो-दो मैच खेलेंगी, जिसमें से टॉप की दो टीम फाइनल में जाएंगी.

यह भी पढ़ें: 'इस एक फैसले' ने बदल दी युवा क्रिकेट सनसनी पृथ्वी शॉ की तकदीर!

इस सीरीज का नाम निदहास ट्रॉफी होगा, जो श्रीलंक की आजादी के 70 साल पूरे होने के मौके पर खेली जाएगी. इससे पहले भी श्रीलंका की आजादी के 50 साल पूरे होने पर एक सीरीज खेली गई थी. बता दें कि साउथ अफ्रीकी दौरे से लौटने के तुरंत बाद यह सीरीज खेली जाएगी.

VIDEO: धोनी और कोहली में कॉमन है जीत की भूख : चेतेश्‍वर पुजारा
फिलहाल, भारत और श्रीलंका की टीमें तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खलने में व्यस्त है. तीन टेस्ट मैचों के बाद दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और तीन टी-20 मैच भी खेला जाएगा.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com