ऑकलैंड टी-20 : इमरान ताहिर की गेंदबाजी के आगे न्‍यूजीलैंड 107 रन पर ढेर, द. अफ्रीका 78 रन से जीता

ऑकलैंड टी-20 : इमरान ताहिर की गेंदबाजी के आगे न्‍यूजीलैंड 107 रन पर ढेर, द. अफ्रीका 78 रन से जीता

शानदार गेंदबाजी के लिए इमरान ताहिर मैन ऑफ द मैच घोषित किए गए (फाइल फोटो)

खास बातें

  • इमरान ताहिर ने 24 रन देकर पांच विकेट हासिल किए
  • पहले बैटिंग करते हुए द. अफ्रीका ने बनाए 185 रन
  • जवाब में न्‍यूजीलैंड की टीम 107 रन बनाकर आउट हुई
ऑकलैंड:

इमरान ताहिर की घातक गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने  शुक्रवार को खेले गए एकमात्र टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को आसानी से 78 रनों से पराजित कर दिया. ईडन पार्क मैदान पर खेले गए इस मैच में दाएं हाथ के स्पिनर ताहिर ने 24 रन देकर पांच कीवी बल्‍लेबाजों को आउट किया. मेहमानों द्वारा दिए गए 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम 14.5 ओवर में 107 रन बनाकर आउट हो गई. मेजबान टीम की ओर से टॉम ब्रूस ने सर्वाधिक 33 रन बनाए. इसके अलावा टिम साउदी ने 20 रनों का योगदान दिया. ताहिर ने करियर की अब तक की सबसे अच्छी गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए जबकि एंडिल फेलुख्वाओ ने तीन विकेट लेने में सफल रहे. क्रिस मॉरिस के खाते में दो विकेट आए. ताहिर को मैच का सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी चुना गया.

इससे पहले, हाशिम अमला (62) के तेज अर्धशतक और कप्तान फाफ डुप्लेसिस (36) तथा ज्यां पॉल ड्यूमिनी (29) की सुलझी हुई पारियों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर्स में 6 विकेट पर 185 रन बनाए. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दक्षिण अफ्रीका ने हालांकि खराब शुरुआत की. उसने 15 रन के कुल योग पर ही क्विंटन डी कॉक (0) का विकेट गंवा दिया था लेकिन इसके बाद अमला और कप्तान ने टीम को संभाला. डुप्लेसिस का विकेट 102 रन पर गिरा. उन्‍होंने 25 गेंदों पर एक चौका और तीन छक्के लगाए. अमला तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए. अमला ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 43 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके और एक छक्का लगाया. अब्राहम डिविलियर्स ने केवल 17 गेंदों पर 26 रन बनाए, इस दौरान उन्‍होंने तीन चौके और एक छक्‍का लगाया. न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्‍ट और कोलिन ग्रेंडहोम ने दो-दो विकेट हासिल किए.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com