जीतना चाहते हैं तो बिन्नी की जगह भुवनेश्वर को खिलाएं विराट : गावस्कर

जीतना चाहते हैं तो बिन्नी की जगह भुवनेश्वर को खिलाएं विराट : गावस्कर

टीम इंडिया (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का कहना है कि भारत को अगर श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में शुक्रवार से शुरू होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच 5 गेंदबाजों के साथ उतरना चाहिए। उन्होंने कहा, स्टुअर्ट बिन्नी को बाहर करके पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों को अंतिम एकादश में रखना चाहिए।

गावस्कर ने कहा कि स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को टीम में रखा जाना चाहिए, क्योंकि टीम को टेस्ट जीतने के लिए 20 विकेट लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा, 'यह निर्णायक टेस्ट है और यदि आप जीतना चाहते हो तो आपको 20 विकेट लेने होंगे। इसके लिए भारत को पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों को रखना चाहिए। यदि पिच में कुछ घास छोड़ दी जाती है जैसी कि संभावना है तो फिर मैं चाहूंगा कि भुवनेश्वर को टीम में रखा जाए क्योंकि इस तरह की परिस्थितियों में 20 विकेट लेने के लिए आपको स्विंग गेंदबाज की जरूरत पड़ती है।'

इस पूर्व कप्तान ने कहा, 'स्टुअर्ट का पूरा सम्मान करते हुए मेरा मानना है कि वह एक पारी में पांच विकेट लेने वाला गेंदबाज नहीं है। उसने दूसरे टेस्ट में अच्छी भूमिका निभाई, लेकिन सटीक गेंदबाजी नहीं कर पाया।' सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब की पिच में कुछ घास होने की संभावना है। गावस्कर ने इस बारे में एनडीटीवी से कहा, 'भारतीय स्पिनरों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों के खिलाफ बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। उनके स्पिनरों में केवल रंगना हेराथ ही पहले टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन कर पाये थे।'

मुरली विजय और रिद्धिमान साहा के चोटिल होने के कारण भारत दो नए खिलाड़ियों को उतारेगा, लेकिन गावस्कर का मानना है कि श्रीलंका की स्थिति भारतीय टीम से बदतर है, क्योंकि उसे कुमार संगकारा की कमी खलेगी। उन्होंने कहा, 'संगकारा बहुत बड़ा खिलाड़ी था और उनकी जगह भरने के लिए कोई अच्छा विकल्प नहीं है। वह हालांकि सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, लेकिन टीम और ड्रेसिंग रूम में उनकी उपस्थिति की कमी खलेगी। श्रीलंकाई टीम में अनुभव की कमी है और एंजेलो मैथ्यूज को छोड़कर उसके अधिकतर खिलाड़ियों ने बहुत कम टेस्ट खेल हैं।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गावस्कर ने कहा, 'दूसरी तरफ भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी में खास समस्या नहीं है। वे दूसरा टेस्ट मैच जीतकर आत्मविश्वास से भरे हैं।' गावस्कर से पूछा गया कि यदि चेतेश्वर पुजारा को अंतिम एकादश में चुना जाता है तो उनके लिए उनका क्या संदेश होगा, उन्होंने कहा, 'उन्हें इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहिए। अब गेंद उनके पाले में होगी। पुजारा भी रहाणे की तरह एक ऐसा खिलाड़ी है जो शिकायत नहीं करता और किसी भी पोजीशन पर खेलने के लिए तैयार रहता है। मैं उसे शुभकामना देता हूं।'