यह ख़बर 12 जनवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

एक साल में काफी पिछड़ गई है टीम इंडिया : गांगुली

खास बातें

  • सौरव गांगुली को लगता है कि भारतीय टीम पिछले एक साल में काफी पिछड़ गई है जिसमें उसे विदेशों में लगातार छह टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है।

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को लगता है कि भारतीय क्रिकेट टीम पिछले एक साल में काफी पिछड़ गई है जिसमें उसे विदेशों में लगातार छह टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है।

गांगुली ने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ में अपने कॉलम में लिखा, ‘‘भारतीय टीम बीते दशक में विदेशों में अपने प्रदर्शन से काफी गर्व महसूस करती रही है लेकिन पिछले एक साल में उसमें गिरावट आई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय टीम अपनी सरजमीं पर हमेशा मजबूत टीम रही है, जिसे हराना लगभग मुश्किल होता है। 2000 के दशक में सबसे बड़ी चुनौती विदेशी सरजमीं पर प्रदर्शन में सुधार करना था। ’’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com