यह ख़बर 12 जनवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

न्यूजीलैंड दौरे पर रवाना हुई भारतीय टीम

नई दिल्ली:

महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में भारतीय टीम पांच मैचों की एकदिवसीय शृंखला के लिए आज यहां से न्यूजीलैंड के लिए रवाना हो गई। वन-डे के बाद दो टेस्ट मैचों की शृंखला भी खेली जाएगी।

वन-डे मैचों की शुरुआत 19 जनवरी से नेपियर में होगी और इसका अंत 31 जनवरी को वेलिंगटन में होगा। शृंखला के बाकी मैच हैमिल्टन (22 और 28 जनवरी) और आकलैंड (25 जनवरी) में खेले जाएंगे।

एकदिवसीय शृंखला के बाद टेस्ट शृंखला खेली जाएगी, जिसका पहला मैच ऑकलैंड में छह से 10 फरवरी तक होगा। दूसरा और अंतिम मैच 14 से 18 फरवरी तक वेलिंगटन में खेला जाएगा।

भारतीय टीम टेस्ट शृंखला से पहले 2 और 3 फरवरी को वांगेरेई में दो दिवसीय अभ्यास मैच में भी हिस्सा लेगी।

टेस्ट विशेषज्ञ खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा, जहीर खान, मुरली विजय और उमेश यादव आज टीम के साथ रवाना नहीं हुए और इनके एक हफ्ते बाद जाने का कार्यक्रम है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भारतीय टीम द्विपक्षीय शृंखला के लिए कुल नौवीं बार और 2008-09 के बाद पहली बार न्यूजीलैंड का दौरा कर रही है।