ऐसे कप्तान जिनकी कप्तानी में वनडे में कभी नहीं हारी भारतीय टीम

भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) के इतिहास में कई ऐसे कप्तान हुए हैं जिनकी कप्तानी काफी चर्चा में रही. चाहे वो कपिल देव हों या फिर धोनी, दोनों ने भारतीय टीम को विश्व विजेता बनाया

ऐसे कप्तान जिनकी कप्तानी में वनडे में कभी नहीं हारी भारतीय टीम

ऐसे कप्तान जिनकी कप्तानी में वनडे में कभी नहीं हारा भारत

खास बातें

  • ऐसे भारतीय कप्तान जिनकी कप्तानी में भारत नहीं हारा वनडे मैच
  • गौतम गंभीर की कप्तानी वनडे में रही बेहद ही कमाल की
  • रहाणे को भी मिली वनडे में भारतीय टीम की कप्तानी करने का मौका

भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) के इतिहास में कई ऐसे कप्तान हुए हैं जिनकी कप्तानी काफी चर्चा में रही. चाहे वो कपिल देव हों या फिर धोनी, दोनों ने भारतीय टीम को विश्व विजेता बनाया. इन दो कप्तानों के अलावा सौरव गांगुली और विराट कोहली ने आक्रमक कप्तानी कर विदेशी टीम को खूब परेशान किया. इन चारों कप्तानों का रिकॉर्ड शानदार रहा है, वहीं, भारतीय क्रिकेट में ऐसे भी कप्तान हुए हैं जिनकी कप्तानी में भारतीय टीम को वनडे मैचों में हार का सामना करना नहीं पड़ा है. इन खिलाड़ियों को जब भी मौका मिला कप्तानी करने का उसमें खड़ा उतरे और भारत को जीत दिलाई. ऐसे में बात करते हैं उन भारतीय कप्तानों के बारे में जिसकी कप्तानी में भारतीय टीम को वनडे में हार नहीं बल्कि जीत मिली. 

गौतम गंभीर
भारत के लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भारतीय टीम की ओर से 6 वनडे मैचों में कप्तानी करने का मौका मिला और सभी 6 वनडे मैचों में अपनी टीम को जीत दिलाई. गंभीर ने साल 2010 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की होम वनडे सीरीज में कप्तानी की थी. इन सभी पांचों वनडे मैचों में भारत को जीत मिली थी. इसके अलावा गंभीर ने साल 2011 में दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई वनडे में भारत की कप्तानी की थी जिसमें भी भारत को जीत मिली थी. गौरतलब है कि गंभीर के पास एक सफल कप्तान बनने के सारे गुण मौजूद थे लेकिन धोनी के रहते कभी भी रेगुलकर कप्तानी भारत के लिए नहीं कर पाए. साल 2018 में गंभीर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. 

अजिंक्य रहाणे
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) हैं. रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम ने 3 वनडे मैच खेला और तीनों मैचों में भारत को जीत मिली. रहाणे ने साल 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने इंटरनेशनल करियर में डेब्यू किया था. साल 2015 में जिम्बाब्वे के दौर पर 3 वनडे मैचों में कप्तानी की और भारत को जीत दिलाई. भले ही रहाणे वनडे में कप्तानी नहीं कर पाए हैं लेकिन टेस्ट में बतौर उपकप्तान कोहली का भरपूर साथ देते हैं.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

अनिल कुंबले 
भारत के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) को 1 वनडे मैचों में कप्तानी करने का मौका मिला और उसमें भारत को जीत दिलाने में सफल रहे. कुंबले को साल 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई वनडे मैच में कप्तानी करने का मौका मिला था और उस मैच में भारत को 4 विकेट से जीत मिली थी. हालांकि कुंबले को बाद में साल 2007 में टेस्ट की कप्तानी दी गई जिसमें उन्होंने कप्तान के तौर पर शानदार परफॉर्मेंस भी किया. कुंबले ने भारत की ओर से टेस्ट में कुल 14 टेस्ट मैचों में कप्तानी की जिसमें 3 में जीत और 5 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था.