
मैच के दौरान टीम इंडिया
पूर्व टेस्ट क्रिकेटर संजय मांजरेकर कैनबरा में टीम इंडिया की बैटिंग को लेकर मायूस नज़र आते हैं। टीम इंडिया की बैटिंग के दौरान वो लगातार ट्वीट कर अपनी राय देते रहे। मैच के बाद उन्होंने ट्वीट किया, "एक ही पारी में टीम इंडिया ने शानदार और ख़राब बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया।"
यह भी पढ़ें
Ind vs Eng: इंडिया ने दो दिन में इंग्लैंड को हराया, तो अमिताभ बच्चन बोले- इंग्लैंड को धोबी पछाड़...देखें Tweet
Ind vs Eng 2nd test: चेपॉक का वही मैदान... और जो रूट की टीम चारों खाने चित, इंग्लैंड की हार के 5 कारण
Ind vs Aus: सोशल मीडिया पर उड़ा वसीम जाफर का मज़ाक, तो पूर्व क्रिकेटर ने दिया दिल जीत लेने वाला जवाब
दरअसल भारतीय पारी की शुरुआत में ही उन्होंने टीम की बल्लेबाज़ी के रवैये को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने भारतीय पारी की तेज़ शुरुआत पर ट्वीट कर पूछा, "भारतीय बल्लेबाज़ तेज़ी दिखा रहे हैं. क्यों? क्योंकि टारगेट 349 रनों का है। बल्लेबाज़ (टीम इंडिया पहले तीन मैचों में) इसी तेवर से पहले क्यों नहीं बल्लेबाज़ी कर रहे थे ताकि वो (मेज़बान के सामने) 349 रनों का लक्ष्य रख सकें।
रविन्द्र जडेजा ने मैच में 27 गेंदों पर 24 रन (स्ट्राइक रेट 88.88) बनाए लेकिन मांजरेकर ने ट्वीट किया कि जडेजा मैच जिताने से ज़्यादा, मैच में आखिर तक टिके रहने के इरादे से खेलते दिखे।
मांजरेकर (37 टेस्ट और 74 वनडे) ने गुरकीरत मान (6 गेंदों पर 5 रन) और ऋषि धवन (8 गेंदों पर 9 रन) जैसे युवा खिलाड़ियों के रवैये को लेकर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट कर सलाह दी है कि इन खिलाड़ियों को करियर की शुरुआत में ही बताना चाहिए कि अगर लक्ष्य 6 रन प्रति ओवर का हो तो इसे बगैर छक्का
लगाए भी हासिल किया जा सकता है।