IND vs AUS 3rd ODI: सेना को सम्‍मान देने के लिए टीम इंडिया ने पहनी विशेष कैप, मैच फीस राष्ट्रीय रक्षा कोष में दी

IND vs AUS 3rd ODI: सेना को सम्‍मान देने के लिए टीम इंडिया ने पहनी विशेष कैप, मैच फीस राष्ट्रीय रक्षा कोष में दी

MS Dhoni ने Virat Kohli सहित अपने साथी खिलाड़ि‍यों को यह खास कैप दी

खास बातें

  • टॉस के समय यही कैप पहनकर आए कोहली
  • धोनी ने दी टीम के साथी खिलाड़ियों को यह कैप
  • वनडे खेलने वाले हर खिलाड़ी को मिलते हैं 8 लाख रु.
रांची:

पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Attack)में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिये भारतीय टीम (Team India) के क्रिकेटरों ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के खिलाफ तीसरे वनडे (3rd ODI)में सेना की विशेष कैप पहनी और अपनी मैच फीस राष्ट्रीय रक्षा कोष में दी. कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli)टॉस के समय यह कैप पहनकर आए थे जिस पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का लोगो था.

IND vs AUS 2nd ODI: जीत के बाद बुमराह की विराट कोहली ने यूं की प्रशंसा

टीम इंडिया के कप्‍तान ने सभी से राष्ट्रीय रक्षा कोष में योगदान देने का आग्रह किया ताकि वह रकम सीआरपीएफ के शहीद जवानों के परिवारों के काम आ सके. कोहली (Virat Kohli)ने कहा,‘यह खास कैप है .यह सेना के प्रति सम्मानसूचक है .हम इस मैच की फीस राष्ट्रीय रक्षा कोष में दे रहे हें.मैं सभी देशवासियों से इसमें योगदान करने और हमारे सैनिकों के परिवारों के साथ रहने की अपील करता हूं.'


सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद् रैंक से नवाजे जा चुके पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)ने अपने साथियों को यह कैप दी और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसका वीडियो ट्विटर पर भी डाला है .वनडे मैच में खेलने वाले हर खिलाड़ी को आठ लाख रूपये और रिजर्व खिलाड़ियों को इससे आधी रकम मिलती है .पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के कम से कम 40 जवान शहीद हो गए थे .इससे पहले बीसीसीआई ने आईपीएल उद्घाटन समारोह का सारा बजट आतंकी हमले में मारे गए जवानों के परिवारों के लिये देने का फैसला किया था .इस साल आईपीएल का उद्घाटन समारोह नहीं होगा.(इनपुट: एजेंसी)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: पुजारा बोले, धोनी और विराट में यह बात है कॉमन