यह ख़बर 16 सितंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

व्यक्तिगत उपलब्धियों से ज्यादा अहम है टीम : वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग का फाइल फोटो

खास बातें

  • भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए प्रयासरत धुरंधर सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि किसी भी खिलाड़ी की व्यक्तिगत उपलब्धियों से कहीं अहम टीम का स्थान होता है।
भुवनेश्वर:

भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए प्रयासरत धुरंधर सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि किसी भी खिलाड़ी की व्यक्तिगत उपलब्धियों से कहीं अहम टीम का स्थान होता है।

एक क्लब में दो सिंथेटिक पिचों का उद्घाटन करने के बाद सहवाग ने कहा, टीम की जीत हमेशा किसी भी खिलाड़ी की व्यक्तिगत उपलब्धियों से अहम होती है।

सहवाग ने रविवार को प्रगति स्पोर्ट्स क्लब में कहा, मुझे तब अधिक प्रसन्नता होती है, जब मैं 40 या 50 रन बनाता हूं और टीम जीतती है। अगर मैं दोहरा शतक बनाता हूं और टीम हार जाती है तो उसकी कोई अहमियत नहीं होती।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

प्रगति स्पोर्ट्स क्लब देश के सबसे पुराने क्रिकेट क्लबों में से एक है। इसने शिव सुंदर दास जैसा अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी और श्रीतम दास, रंजीब बिस्वाल और सत्या रंजन सतपथी जैसे घरेलू क्रिकेट खिलाड़ी दिए हैं।