TENNIS: लिएंडर पेस भारतीय डेविस कप टीम में बरकरार

भारतीय टीम को क्रोएशिया के साथ छह और सात मार्च को क्वालीफायर्स मुकाबले खेलने हैं. 24 देशों के क्वालीफायर्स ग्रुप में क्रोएशिया टॉप सीड टीम है. 

TENNIS: लिएंडर पेस भारतीय डेविस कप टीम में बरकरार

लिएंडर पेस की फाइल फोटो

नई दिल्ली:

अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) की चयन समिति ने क्रोएशिया के खिलाफ होने वाले आगामी डेविस कप मुकाबले के लिए मंगलवार को घोषित पांच सदस्यीय टीम में अनुभवी खिलाड़ी लिएंडर पेस (Leander Paes) को बरकरार रखा है. इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र नेकहा, "दिविज शरण टीम के रिजर्व खिलाड़ी होंगे. वह टीम में बने रहेंगे." इसकी आधिकारिक घोषणा बुधवार को होगी.

यह भी पढ़े:  वर्ल्‍ड नंबर वन जोकोव‍िच की आसान जीत, दुबई चैंप‍ियनश‍िप के अगले दौर में पहुंचे

भारतीय टीम को क्रोएशिया के साथ छह और सात मार्च को क्वालीफायर्स मुकाबले खेलने हैं. 24 देशों के क्वालीफायर्स ग्रुप में क्रोएशिया टॉप सीड टीम है. 


यह भी पढ़े:  Sania Mirza अपनी कहानी बायोप‍िक के जर‍िये करना चाहती हैं शेयर

क्वालीफायर्स ग्रुप की 12 विजेता टीमें इस साल के आखिर में होने वाले डेविस कप फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करेंगी जबकि हारने वाली टीमों को विश्व ग्रुप एक में रखा जाएगा.

VIDEO:  काफी समय पहले पीवी सिंधु ने एनडीटीवी से खास बात की थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मुकाबले में सुमित नागल, प्रजनेश गुणेश्वरन और रामकुमार रामनाथन टीम में एकल खिलाड़ी हैं, जबकि पेस और रोहन बोपन्ना युगल खिलाड़ी की भूमिका निभाएंगे.