TENNIS: कुछ ऐसे सानिया मिर्जा ने डबल खिताब जीतकर की शानदार वापसी

Tennis: सानिया की दो साल बाद यह पहली और करियर की 42वीं युगल खिताब है. वहीं, नादिया की पांचवीं युगल खिताब है.

TENNIS: कुछ ऐसे सानिया मिर्जा ने डबल खिताब जीतकर की शानदार वापसी

सानिया मिर्जा ने खिताबी जीत के साथ अच्छा मैसेज दिया है

होबार्ट:

मां बनने के बाद पहली बार किसी टूर्नामेंट में खेल रही भारत की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने डब्ल्यूटीए सर्किट में शानदार वापसी करते हुए होबार्ट इंटरनेशल टूर्नामेंट रूप में अपना पहला युगल खिताब जीत लिया है. दो साल बाद कोर्ट पर वापसी कर रहीं पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 जोड़ी सानिया और यूक्रेन की नादिया किचेनोक ने शनिवार को दूसरी सीड चीनी जोड़ी पेंग शुहाई और झांग शुहाई एक घंटे 21 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 6-4 से हराकर खिताब जीता.

यह भी पढ़ें: रोहन बोपन्ना व वेस्ले कूलहोफ की जोड़ी ने जीता कतर ओपन

सानिया की दो साल बाद यह पहली और करियर की 42वीं युगल खिताब है. वहीं, नादिया की पांचवीं युगल खिताब है. तीन बार की युगल ग्रैंड स्लैम विजेता सानिया चोट और फिर अक्टूबर 2018 में मां बनने के बाद से दो साल तक कोर्ट से दूर थी.


VIDEO: कुछ  समय पहले पीवी सिंधु ने एनडीटीवी से खास बात की थी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 सानिया ने 2015 में विंबलडन और अमरीकी ओपन में मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर युगल खिताब जीता था. इसके बाद वह 2016 में आस्ट्रेलियन ओपन में भी हिंगिस के साथ मिलकर युगल खिताब जीतने में सफल रही थी.