ये चार बड़े कलंक झेलने के बाद यहां से बेन स्टोक्स की जिंदगी बदल गई, आज मना रहे 29वां जन्मदिन

आज लॉकडाउन में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और उनके चाहने वाले अपने फेवरेट ऑलराउंडर का 29वां जन्मदिन मना रहे हैं. चलिए 2019 में वर्ल्ड कप में उनके करिश्मे से पहले उन पर लगे दागों के बारे में बताते हैं. करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और भारतीयों ने स्टोक्स की पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली करीब-करीब मैच जिताऊ पारी को जमकर सराहा था.

ये चार बड़े कलंक झेलने के बाद यहां से बेन स्टोक्स की जिंदगी बदल गई, आज मना रहे 29वां जन्मदिन

बेन स्टोक्स की फाइल फोटो

खास बातें

  • इंग्लिश ऑलराउंडर हुए 29 साल के
  • हाल ही में कई धमाके किए हैं स्टोक्स ने...
  • ...पर करियर में झेलने बड़े ये चार बड़े दाग
नई दिल्ली:

अगर यह कहा जाए कि कपिल देव, इमरान खान की पीढ़ी के बाद इंग्लैड के बेन स्टोक्स (Ben Stokes) वास्तव में सही अर्थों में जेनविन ऑलराउंडर हैं, तो एक बार को गलत नहीं ही होगा. बल्ले से पूरी तरह करिश्माई और गेंद से विकेट लेने वाला गेंदबाज, जिसने साल 2019 वर्ल्ड कप में ऐसा करिश्मा किया कि दुनिया बेन स्टोक्स...बेन स्टोक्स (Happy Birth day Ben Stokes) करने लगी. लेकिन हमेशा ऐसा भी नहीं था. एक-दो नहीं, कई कलंक लगे बेन स्टोक्स (Ben Stokes turns 29) के माथे पर, पर बेन ने धीरे-धीरे सभी को पीछे छोड़कर अपना नाम इतिहास के पन्नों पर सुनहरे अक्षरों से लिख दिया. करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और भारतीयों ने स्टोक्स की पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली करीब-करीब मैच जिताऊ पारी को जमकर सराहा था. आज लॉकडाउन में बेन स्टोक्स और उनके चाहने वाले अपने फेवरेट ऑलराउंडर का 29वां जन्मदिन बना रहे हैं. चलिए 2019 में वर्ल्ड कप में उनके करिश्मे से पहले उन पर लगे दागों के बारे में बताते हैं.  

1. साल 2016 टी20 वर्ल्ड कप का वो फाइनल ओवर...

कोलकाता में ईडेन गॉर्डन में विंडीज के खिलाफ फाइनल का आखिरी ओवर. विंडीज को जीत के लिए 19 रन बनाने थे और स्टोक्स कर रहे थे आखिरी ओवर. स्टोक्स की यॉर्कर इंचों से चूक गई और कार्लोस बैथवेट ने स्टोक्स के खिलाफ लगातार चार छक्के जड़कर खिताब जीतने के साथ ही स्टोक्स के माथे पर बड़ा कलंक लगा दिया 


2. मिली बदनामी ..और गई उपकप्तानी

एक साल बाद ही सितंबर 2017 में ब्रिस्टल वनडे की जीत का जश्न मनाते हुए एक क्लब के बाहर सुबह करीब चार बजे स्टोक्स की हाथापाई एक शख्स से हो गई. नतीजा स्टोक्स की गिरफ्तारी हुई. हालांकि, ब्रिस्टल कोर्ट से वह बरी हो गए, लेकिन छवि तार-तार हो गई. साल 2017-18 में एशेज दौरे से बाहर रहे. इंग्लैंड 4-0 से हारी, पर स्टोक्स के. नाम पर विचार नहीं हआ. साथ ही, उनकी उप-कप्तानी भी चली गई. 

 
3. बीच दौरे से वापस भेजा गया
साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंग्लैंड टीम में बुलाने के बाद मैनेजमेंट से झड़प हो गई. जब तीन मैच बाकी बचे थे, तो स्टोक्स को केंट के मैट कोल्स के साथ वापस इंग्लैंड भेज दिया गया. उन्हें डरहम में पुनर्वास कार्यक्रम से गुजरना पड़ा


4. ...और दो वर्ल्ड कप गए हाथ से 

विंडीज के खिलाफ बारबाडोस में जीरो पर आउट होने का गुस्सा स्टोक्स ने ड्रेसिंग रूम लॉकर पर निकाला. गुस्से में लॉकर पर घूंसा मारा, तो कलाई टूट गई. नतीजा बांग्लादेश में 2014 के लिए नहीं चुने गए. भारत के खिलाफ लगातार तीन जीरो करने के बाद टेस्ट टीम से बाहर हुए. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम से भी छुट्टी और 2015 वर्ल्ड कप के लिए भी नहीं चुने गए...

....और यहां से बढ़ती ही गया कद

यह साल 2016 में केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट था और बेन स्टोक्स ने 198 गेंदों पर आतिशी 258 रन जड़ डाले. 11 छक्के और 30 चौकों के साथ. इंग्लैंड के लिए सबसे तेज और क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक. यहां से फिर स्टोक्स ने कारनामे ही कारनामे किए, जो इस ऑलराउंडर का स्तर और क्लास बताने के लिए काफी हैं.

VIDEO: कुछ साल पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com