ऐसे गौतम गंभीर बन रहे क्रिकेटर दानवीरों के दानवीर, केजरीवाल सरकार को दूसरी बार दी इतनी रकम

सबसे पहले गौतम गंभीर ने अपने एमपी फंड से सीएम फंड में पचास लाख और इसके बाद एक करोड़ रुपये की राशि पीएम फंड में दान में दी थी. इसके बाद गंभीर ने अपने दो साल का वेतन पीएम फंड में दान देने का ऐलान किया था

ऐसे गौतम गंभीर बन रहे क्रिकेटर दानवीरों के दानवीर, केजरीवाल सरकार को दूसरी बार दी इतनी रकम

गौतम गंभीर की फाइल फोटो

खास बातें

  • पहले भी कर चुके हैं कई घोषणाएं
  • दो साल की सेलरी कर चुके हैं पीएम फंड में ऐलान
  • एक करोड़ रुपये भी दिए थे पीएम फंड में
नई दिल्ली:

अब यह तो आप जातने ही हैं कि पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर कैसे इन दिनों दिल खोलकर कोरोनावायरस (Coronavirusm Pamdemic) के खिलाफ और इससे प्रभावितों की मदद कर रहे हैं. गंभीर लॉकडाउन से लेकर अभी तक कई ऐलान किए हैं. और अब उन्होंने दिल्ली की राज्य सराकर को अपने एमपी फंड से दान दिया है. ध्लान दिला दें कि सबसे पहले गौतम गंभीर ने अपने एमपी फंड से सीएम फंड में पचास लाख और इसके बाद एक करोड़ रुपये की राशि पीएम फंड में दान में दी थी.

इसके बाद गंभीर ने अपने दो साल का वेतन पीएम फंड में दान देने का ऐलान किया था, जो करीब 50 लाख रुपये बैठता है. और अब गौतम गंभीर ने केजरवाल सरकार के फंड में दान देकर यह बता दिया है कि जब बात क्रिकेटरों की आती है, तो वह दानवीरों के दानवीर हैं!

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

अब गंभीर ने दिल्ली सरकार को मेडिकल उपकरणों जुटाने के लिए सीएम फंड में पचास लाख रुपये और दिए हैं. इससे पहले भी गंभीर ने दिल्ली सरकार को पत्र लिखकर जरूरतमंद चीजों को उनके कार्यालय के साथ साझा करने को कहा था. गंभीर ने लिखे पत्र  में यह भी कहा कि उनकी पिछली घोषणा के बाद राज्य के किसी अधिकारी ने उनसे संपर्क करने की कोशिश नहीं की. 


गौतम ने पत्र में लिखा कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने कहा था कि राज्य अस्पतालों में सरकार की जरूरतों को पूरा करने के लिए फंड की जरूरत है. दो हफ्ते पहले दिए गए पचास लाख रुपये के अलावा मैं पचास लाख रुपये अपने एमपी फंड से और दे रहा हूं.  उम्मीद है कि उपकरणों और कोरोनाप्रभावित लोगों के लिए यह रकम काफी होगी. 

VIDEO:  कुछ दिन पहले ही विराट ने करियर को लेकर बड़ा ऐलान किया था.

आगे गौतम ने लिखा कि अपने अधिकारियों को निर्देश दें कि वे जरूरतमंद चीजों को मेरे कार्यालय से साझा करें. दिल्ली के नागरिकों का कल्याण सर्वोपरि है. अगर भारतीय क्रिकेटरों की बात करें, तो अभी तक सबसे ज्यादा रकम गौतम गंभीर ने  ही दान में दी है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com