कुछ ऐसे सौरव गांगुली ने की दस हजार लोगों के खाने के इंतजाम में मदद

इस्कॉन कोलकाता के प्रवक्ता और उपाध्यक्ष राधारमन दास ने कहा, ‘‘हम रोज दस हजार लोगों का खाना बना रहे थे. सौरव दा ने हमारी मदद की है और अब हम रोज 20000 लोगों को खाना दे रहे हैं’

कुछ ऐसे सौरव गांगुली ने की दस हजार लोगों के खाने के इंतजाम में मदद

सौरव गांगुली की फाइल फोटो

खास बातें

  • सौरव फिर से बने पीड़ियों के लिए गौरव !
  • इस्कॉन मंंदिर जाकर लिया कार्यक्रम में हिस्सा
  • सौरव से प्रेरणा लो !
कोलकाता:

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) इन दिनों अपने शहर में कोरोनावायरस (Coronavirus) से प्रभावित लोगों की मदद में जुटे हुए हैं. वह बतौर बीसीसीआई अध्यक्ष भी इस मदद में योगदान दे रहे हैं और निजी रूप से भी. अब सौरव ने इस्कॉन के कोलकाता केंद्र की मदद करके करीब 10,000 लोगों के भोजन का इंतजाम किया है. कोलकाता इस्कॉन रोज करीब दस हजार लोगों को भोजन दे रहा था. मास्क और दस्ताने पहनकर भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान ने इस्कॉन आकर मदद का वादा किया.

सौरव गांगुली की मदद से हुआ यह है कि इस्कान के इस केंद्र ने अपनी तय संख्या से दो गुना लोगों के लिए खाना बनाना शुरू कर दिया. इस्कॉन कोलकाता के प्रवक्ता और उपाध्यक्ष राधारमन दास ने कहा, ‘‘हम रोज दस हजार लोगों का खाना बना रहे थे. सौरव दा ने हमारी मदद की है और अब हम रोज 20000 लोगों को खाना दे रहे हैं''

इससे पहले गांगुली ने रामकृष्ण मिशन के मुख्यालय बेलूर मठ में 20000 किलो चावल दिये थे. दास ने कहा, ‘‘मैं दादा का बड़ा प्रशंसक हूं और क्रिकेट के मैदान पर उनकी कई पारियां देखी हैं.


VIDEO:  विराट कोहली ने काफी दिन पहले करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यहां भूखों को भोजन कराने की उनकी यह पारी सर्वश्रेष्ठ है. हम उन्हें धन्यवाद देते हैं''
 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)