
युवराज सिंह और सुरेश रैना (फाइल फोटो)
खास बातें
- दोनों दिग्गज नाकाम, ऐसे कैसे पूरी होगी आस?
- रैना का मुश्ताक अली ट्रॉफी के लीग राउंड में औसत 11.66
- युवराज सिंह का 5 मैचों में औसत 39.33
दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज के बाद खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए फॉर्म के आधार पर टीम इंडिया में न चुने गए युवराज सिंह और सुरेश रैना को इस सत्र में राष्ट्रीय सेलेक्टरों को जवाब देने के साथ ही आगे के लिए अपना दावा मजबूत करने का मौका मिला था, लेकिन ये दोनों ही इस बडे़ मौके और बड़े चैलेंज पर नाकाम हो गए. खासकर सुरेश रैना का प्रदर्शन तो रणजी ट्रॉफी की तरह ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (घरेलू टी-20) मुकाबलों मे और भी ज्यादा दयनीय बन गया. अब जल्द ही नॉकआउट मुकाबले शुरू होंगे, जहां पहले मैच के बाद टीम की जीत पर ही इनके आगे के मौके निर्भर करेंगे.
यह भी पढ़ें
गेंदबाज ने डाली भरतनाट्यम स्टाइल में स्पिन गेंद, युवराज सिंह ने दिया मजेदार रिएक्शन - देखें Video
Ind Vs Aus: शुभमन गिल ने जेब में हाथ डाला, तो युवराज सिंह ने किया Troll, बोले- 'महाराज क्लब मैच नहीं है...'
IPL 2020: शिखर धवन ने OUT होकर नहीं लिया DRS, तो युवी ने किया ट्रोल, 'गब्बर' ने दिया ऐसा जवाब - देखें VIDEO
Recovery session #Raipurpic.twitter.com/xNajDDszGR
— Suresh Raina (@ImRaina) January 14, 2018
बता दें कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश और सोमवार को पंजाब ने टूर्नामेंट केअपने आखिरी लीग मुकाबले खेले. उत्तर प्रदेश ने छत्तीसगढ़ को छह विकेट से हराया, तो वहीं सोमवार को पंजाब ने हिमाचल प्रदेश को 19 रन से मात दी थी. युवराज ने आखिरी लीग मुकाबले में 21 रन की पारी खेली, तो सुरेश रैना मंगलवार को सिर्फ 13 ही रनों का योगदान दे सके. वास्तव में राष्ट्रीय सेलेक्टर्स और क्रिकेटप्रेमी इन दोनों से बहुत बेहतर की उम्मीद कर रहे थे. और इसके पीछे कारण बहुत ही साफ था.
Uttar Pradesh Won by 6 Wicket(s) #CHHvUP@paytm#ZonalT20 Scorecard:https://t.co/2Lh9WLw9D4
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 16, 2018
यह भी पढ़ें : 'यह बड़ा अड़ंगा' युवराज सिंह व सुरेश रैना की वापसी में खड़ा किया बीसीसीआई ने!
याद दिला दें कि पहले से ही ये दोनों बीसीसीआई के 'डबल चैलेंज' का सामना कर रहे हैं. पहला चैलेंज तो इनके सामने यह है कि बीसीसीआई ने फिटनेस के बहुत मुश्किल 'यो-यो टेस्ट' के मानक को और मुश्किल बना दिया है. ऐसे में दोनों को पहली बार यो-यो टेस्ट में फेल होने के बाद दूसरी बार में इसे पास करने के बाद भी अब एक बार और फिटनेस टेस्ट देना होगा. वहीं, चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने दोनों को दक्षिण अफ्रीका में वनडे सेरीजी के लिए न चुनने के पीछे ही अलग-अलग दलीलें दी थीं.
With my old friends @YUVSTRONG12@MishiAmit at FerozShah Kotla during Ayed Mushtaq Ali T20 @BCCIdomesticpic.twitter.com/Hy9HBAYu0J
— Ajay Ratra (@ajratra) January 8, 2018
जहां युवराज ने रणजी ट्रॉफी मैचो में भाग नहीं लिया था, तो रैना को बहुत ही खराब घरेलू प्रदर्शन के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे में बाद में खेलने वाली वनडे टीम में नहीं चुना गया था. और अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लीग मुकाबलों के खराब प्रदर्शन के बाद इन्होंने अपने लिए हालात और भी ज्यादा मुश्किल कर लिए हैं.
VIDEO : जब पिछले साल युवी और रैना दोनों ही अगस्त में यो-यो फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए थे.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लीग राउंड में खेले 5 मैचों में जहां युवराज का औसत 39.33 का रहा, तो वहीं रैना इतने मैचों में 11.00 के औसत से सिर्फ 55 रन ही बना सकें. वहीं रणजी ट्रॉफी में भी रैना ने 5 मैचों में 11.66 का ही औसत निकाला था. इसी औसत पर चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने उनकी फॉर्म पर सवाल उठाया था.