कुछ ऐसे युवराज सिंह ने चहल पर की गई जातिगत टिप्पणी के लिए मांगी माफी

युवराज सिंह ने ट्विटर पर माफी मांगी है. दरअसल हिसार के एक वकील ने विश्व कप में भारत की जीत के सूत्रधार रहे युवराज के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी, जिसके बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ी.

कुछ ऐसे युवराज सिंह ने चहल पर की गई जातिगत टिप्पणी के लिए मांगी माफी

युवराज सिंह की फाइल फोटो

खास बातें

  • हाल ही में युवराज से गलती से निकल गया था अपशब्द
  • रोहित शर्मा से इंस्टाग्राम बातचीत के दौरान हुई घटना
  • हिसार के वकील ने पुलिस में दर्ज करायी थी शिकायत
नई दिल्ली:

भारत के पूर्व स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने इंस्टाग्राम पर एक चैट के दौरान युजवेंद्र चहल के खिलाफ जातिगत टिप्पणी के लिये माफी मांगते हुए कहा है कि उन्होंने ‘अनजाने' में लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई. भारत के उपकप्तान रोहित शर्मा के साथ लाइव इंस्टाचैट में युवराज ने चहल के बारे में अपमानजनक बात कही थी. वह सोशल मीडिया पर चहल की नियमित पोस्ट के बारे में कह रहे थे.

हिसार के एक वकील ने विश्व कप में भारत की जीत के सूत्रधार रहे युवराज के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा दी जिसके बाद युवराज को ट्विटर पर माफी मांगनी पड़ी. उन्होंने लिखा, ‘मैं समझ सकता हूं कि अपने दोस्तों से बातचीत के दौरान मुझे गलत समझा गया जो अवांछित था. एक जिम्मेदार भारतीय होने के नाते मैं इतना ही कहना चाहता हूं कि अगर किसी की भावनाओं को गैर इरादतन ठेस पहुंचाई है तो मैं माफी मांगता हूं.'

भारत के लिये 304 वनडे, 58 टी20 और 40 टेस्ट खेल चुके युवराज ने कहा कि वह कभी किसी तरह के पक्षपात में भरोसा नहीं करते हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं साफ करना चाहता हूं कि मैं कभी जाति, रंग, वर्ण, लिंग के आधार पर पक्षपात में यकीन नहीं करता. मैंने अपना जीवन लोगों की भलाई को दिया है और आगे भी दूंगा. मेरा मानना है कि हमें सभी का सम्मान करना चाहिये. भारत और भारतीयों के लिये मेरा प्यार असीम है.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ  समय  पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.