इसलिए Kraigg Brathwaite के बॉलिंग एक्शन को हरी झंडी दिखाने को मजबूर हुई ICC

इसलिए Kraigg Brathwaite के बॉलिंग एक्शन को हरी झंडी दिखाने को मजबूर हुई ICC

Kraigg Brathwaite अब गेंदबाजी कर सकेंगे

दुबई:

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पार्ट-टाइम ऑफ स्पिनर क्रेग ब्रैथवेट (Kraigg Brathwaite) के गेंदबाजी एक्शन को सही ठहराया है. पिछले महीने जमैका में भारत के खिलाफ हुए मैच के दौरान ब्रैथवेट (Kraigg Brathwaite) के गेंदबाजी एक्शन के खिलाफ रिपोर्ट की गई थी. इसके बाद आईसीसी ने उन्हें गेंदबाजी करने से रोक दिया था, लेकिन अब ब्रैथवेट आगे गेंदबाजी कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Team India ने घोषित की पहले टेस्ट के लिए इलेवन, Rishabh Pant नहीं, Wriddhiman Saha होंगे विकेटकीपर

आईसीसी के अनुसार, ब्रैथवेट के गेंदबाजी एक्शन का 14 सितंबर को लोगबोरोग में टेस्ट हुआ जहां यह पता चला कि उनके गेंदबाजी के दौरान उनकी कोहनी विस्तार 15-डिग्री से ज्यादा नहीं हो रहा जोकि गेंदबाजी नियम के अंतर्गत जायज है"


VIDEO: धोनी के संन्यास पर युवा क्रिकेटरों के विचार सुन लीजिए.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह दूसरी बार था जब ब्रैथवेट के गेंदबाजी एक्शन के खिलाफ रिपोर्ट किया गया हो. इससे पहले, 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ हुए पहले मैच के दौरान उनके गेंदबाजी एक्शन पर सवाल खड़े हुए थे.