इसलिए ईशांत शर्मा को नहीं भाया आईसीसी का हालिया लार से जुड़ा नियम

इस तेज गेंदबाज ने अभी तक 297 टेस्ट और 115 वनडे विकेट हासिल किए हैं. उन्हें लगता है कि तेज गेंदबाजों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत होगी ताकि सुनिश्चित हो कि वे लार का इस्तेमाल नहीं करें जैसा पहले करते थे.

इसलिए ईशांत शर्मा को नहीं भाया आईसीसी का हालिया लार से जुड़ा   नियम

ईशांत शर्मा की फाइल फोटो

खास बातें

  • आईसीसी ने हाल ही में जारी किया था नियम
  • गेंद पर लार के इस्तेमाल पर लगा दी है रोक
  • हालात सुधरते ही हो जाएगी पुरानी व्यवस्था कायम
नई दिल्ली:

भारत के सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा का मानना है कि गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध से बल्लेबाजों के लिये चीजें आसान हो जाएंगी और यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि प्रतिस्पर्धा बराबरी की रहे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को कहा कि उसने कोविड-19 महामारी के चलते गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल को प्रतिबंधित करने का फैसला किया है.

भारत के लिये 97 टेस्ट खेल चुके ईशांत ने कहा कि अगर गेंदबाज खेल के प्रारूप में उपयोग की जाने वाली लाल गेंद को नहीं चमकाएंगे, तो यह स्विंग नहीं होगी और इससे बल्लेबाजों को मदद मिलेगी. इकतीस साल के इस गेंदबाज ने स्टार स्पोर्ट्स के ‘क्रिकेट कनेक्टिड' शो में कहा, ‘‘अग हम लाल गेंद को नहीं चमकायेंगे तो यह स्विंग नहीं होगी और अगर यह स्विंग नहीं होगी तो बल्लेबाजों के लिए चीजें आसान हो जाएंगी. मुझे लगता है कि प्रतिस्पर्धा बराबरी की होनी चाहिए ना कि बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद'

इस तेज गेंदबाज ने अभी तक 297 टेस्ट और 115 वनडे विकेट हासिल किए हैं. उन्हें लगता है कि तेज गेंदबाजों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत होगी ताकि सुनिश्चित हो कि वे लार का इस्तेमाल नहीं करें जैसा पहले करते थे. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि सबसे अहम चीज गेंद पर लार लगाने से बचने और गेंद को चमकाने से बचने की होगी. हमें इसके लिए विशेष सतर्कता बरतनी होगी क्योंकि हम गेंद को चमकाने के आदी हैं विशेषकर लाल गेंद को'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.