श्रीलंका के खिलाफ रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया ने श्रीलंका को आखिरी टी-20 मैच में पांच विकेट से पटखनी देकर सीरीज में उसका 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया. मैच के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया, लेकिन जीत के बाद आंखों में सपना पाले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को बड़ा जोर का झटका लगा! और यह झटका किसी और ने नहीं बल्कि मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुने गए साथी खिलाड़ी जयदेव उनादकत ने दिया.
.@yuzi_chahal has equalled @ashwinravi99's feat to most 4-wicket hauls in T20Is by an Indian spinner. pic.twitter.com/n8gxXoOHCY
— Circle of Cricket (@circleofcricket) December 21, 2017
So proud of my brother man @yuzi_chahal for taking the most T20 wickets in 2017! Onwards and upwards pic.twitter.com/PCJL7MBSSp
— Elixir Nahar (@ElixirNahar) December 21, 2017
दरअसल यह सपना था मैन ऑफ द द सीरीज का. जहां युजवेंद्र ने दो मैचों में 8 विकेट लिए, वहीं उनादकत ने 3 मैचों में सिर्फ 4 ही विकेट चटकाए. लेकिन इस प्रदर्शन के बावजूद जयदेव उनादत को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया, तो करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमी भौंचक्के रह गए.
VIDEO : सुनील गावस्कर बता रहे हैं युजवेंद्र चहल के खास गुण के बारे में
शायद मैन ऑफ द मैच के पीछे जयदेव का इकॉनी रन रेट रहा. जहां चहल ने 8 ओवरों में 9.37 की दर से रन खर्च किए, तो जयदेव ने 11 ओवरों मे 4.88 का इकॉमी रेट निकाला. ऐसा बमुश्किल ही देखने में आया जब इकॉनमी रेट के लिए विकेटों की संख्या की अनदेखी कर दी गई हो. कोई बात नहीं युजवेंद्र. क्रिकेट में ऐसा भी होता है. कीप इट आप.
Advertisement
Advertisement