इसलिए मनोज तिवारी नहीं हैं आईपीएल नीलामी में अपनी अनदेखी से निराश

इसलिए मनोज तिवारी नहीं हैं आईपीएल नीलामी में अपनी अनदेखी से निराश

मनोज तिवारी की फाइल फोटो

नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 की नीलामी में किसी भी फ्रेंचाइजी ने बंगाल के मनोज तिवारी को खरीदा नहीं मनोज हालांकि इस बात से निराश नहीं है और पूरी तरह अपनी जिंदगी का लुत्फ उठा रहे हैं. मनोज 50 लाख की बेस प्राइस के साथ नीलामी में आए थे, लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनमें रूचि नहीं दिखाई.

यह भी पढ़ें:  शोएब अख्तर ने दी पाकिस्तान टीम को विराट कोहली से 'ये बातें' सीखने की नसीहत

मनोज ने ट्विटर पर 40 सेकेंड का एक वीडियो ट्वीट किया है जिसके साथ उन्होंने लिखा है, "जिंदगी सिर्फ जीनी नहीं चाहिए, इसका जश्न मानना चाहिए. इसलिए मैं यहां आईपीएल-2020 की नीलामी में की गई अनदेखी का जश्न मना रहा हूं"


यह भी पढ़ें:  श्रीलंका व ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान, जसप्रीत बुमराह की वापसी

भारत के लिए 12 वनडे खेल चुके मनोज ने आईपीएल में 98 मैच खेले हैं. इस दौरान वह दिल्ली डेयरडेविल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के लिए खेले.

VIDEO:  पिंक बॉल बनने की कहानी, स्पेशल स्टोरी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आईपीएल नीलामी में उनकी अनदेखी ने कई पूर्व खिलाड़ियों को हैरानी में डाल दिया