इसलिए इन पांच क्रिकेटरों को करना पड़ा करियर में गिरफ्तारी का सामना

आज हम आपको उन पांच क्रिकेटरों के बारे में बताएंगे, जिन पर किसी समय उन पर बड़ा दाग लगा और यह दाग उनकी गिरफ्तारी का सबब बना. इसमें दो भारतीय दिग्गज क्रिकेटर भी शामिल हैं. तो बारी-बारी से इन पांच क्रिकेटरों के बारे में  जान लीजिए और...

इसलिए इन पांच क्रिकेटरों को करना पड़ा करियर में गिरफ्तारी का सामना

विनोद कांबली भी गिरफ्तार हो चुके हैं

खास बातें

  • ...जब दिग्गजों के खाते में आया अपयश!
  • किसी पर नशे का आरोप, तो किसी पर हत्या का !
  • इस बांग्लादेशी ने तो हद ही कर दी !
नई दिल्ली:

दुनिया भर के क्रिकेटरों के साथ न जाने कितने किस्से-कहानियां जुड़े हुए हैं. हम नियमित रूप से आपको तमाम ऐसी ही कहानियों के बारे में बात रहे हैं. आज हम आपको उन पांच क्रिकेटरों के बारे में बताएंगे, जिन पर किसी समय उन पर बड़ा दाग लगा और यह दाग उनकी गिरफ्तारी का सबब बना. इसमें दो भारतीय दिग्गज क्रिकेटर भी शामिल हैं. तो बारी-बारी से इन पांच क्रिकेटरों के बारे में  जान लीजिए और उन वजहों के बारे में भी, जो इनकी गिरफ्तारी का सबब बन गईं. इनमें से एक ही आरोप में चार पाकिस्तानियों को भी जेल में जाना पड़ा था. आरोप एक ही है, तो हमने इन चारों को इस सूची में एक क्रिकेटर माना है!!

मखाया एंटिनी ने किया शर्मसार

यह साल 1998 का वाक्या है, जब दक्षिण अफ्रीका की तरफ से खेलने वाले पहले अश्वेत तेज गेंदबाज मखाया एंटिनी पर ईस्ट लंदन में बलात्कार का आरोप लगा. और उन्हें थोड़े समय के लिए जेल हुई, लेकिन राहत की बात यह रही कि एंटिनी के खिलाफ सबूत नहीं मिले और वह छह साल की सजा से बच गए. उनकी रिहाई का अश्वेत वर्ग ने दक्षिण अफ्रीका ने जमकर जश्न मनाया. एंटिनी ने 101 टेस्ट में 309, तो 173 वनडे में 309 विकेट चटकाए. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

2. विनोद कांबली के हिस्से में आया अपयश

साल 2015 में सचिन के बाल सखा विनोद कांबली और उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया. उनके घरेलू नौकरानी ने सेलरी मांगने पर दोनों पर पिटाई का आरोप लगाया. अपनी शिकायत मैड ने कि अपने समय के धाकड़ बल्लेबाज ने पहले उनकी पिटाई की, फिर कमरे में बंद किया और कभी काम पर न आने को कहा. बाद में कांबली ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से नकार दिया. 

3. दिग्गज वसीम अकरम सहित भी आए लपेटे में (1 ही आरोप में तीन अन्य)

वसीम अकरम के साथ वकार यूनुस, आकिब जावेद और मुश्ताक अहमद को विंडीज में बीच (समुद्र किनारे) से गिरफ्तार किया गया. इन पर गैरकानूनी रूप से ड्रग रखने का आरोप था. शुरुआत में इस ड्रग को मैरिजुआना समझा गया. बाद में इन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. पुलिस ने कहा कि खिलाड़ियों के पास से कोई ड्रग नहीं मिली, लेकिन इनके आस-पास यह पाया गया. 

4. मुर्झा गए गुरु!

यह वाक्या 1998 का है और तब नवजोत सिंह सिद्धू एक क्रुद्ध युवा और कम उम्र के थे. सड़क पर कार को हिट करने में मामला इतना बढ़ गया कि सिद्धू ने 50 साल के रुपिंदर सिंह संधू की पिटाई कर दी. बाद में रुपिंदर की हार्टअटैक से मौत हो गई और नवजोत सिद्धू की तत्काल गिरफ्तारी हुई. बाद में मुकदमा चला और उन्हें कुछ दिन जेल में भी बिताने पड़े. 

5. बांग्लादेशी शहादत हुसैन नो हद कर दी!
बांग्लादेशी क्रिकेटर शहादत हुसैन पर अपनी 11 साल की मैड को पीटने का आरोप था. काफी दिन तक हुसैन भगोड़े की भूमिका में रहे और आखिरकार कुछ समय बाद उन्होंने अदालत में समर्पण कर दिया. तीन हफ्ते तक लुकाछिपी खेलने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. शहादत हुसैन ने 36 टेस्ट, 51 वनडे खेले और उन्होंने क्रमश 70 और 47 विकेट चटकाए. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


VIDEO: विराट कोहली ने कुछ दिन पहले करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था.