हार के बाद श्रीलंकाई कप्तान बोले, यह मेरे करियर की सबसे खराब सीरीज  

श्रीलंकाई कप्तान ने तीसरे और अंतिम टेस्ट में पारी और 171 रन की हार के बाद कहा, यह मेरे करियर की सबसे कठिन सीरीज रही.

हार के बाद श्रीलंकाई कप्तान बोले, यह मेरे करियर की सबसे खराब सीरीज  

श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांदीमल.(फाइल फोटो)

खास बातें

  • श्रीलंकाई कप्तान ने कहा, हार के लिए कोई बहाना नहीं
  • भारत ने सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से दी है शिकस्त
  • अंतिम टेस्ट में श्रीलंका पारी और 171 रन से हारा
पल्लेकेले:

श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांदीमल ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली 0-3 की करारी शिकस्त के बाद कहा कि यह उनके करियर की सबसे 'खराब' टेस्ट सीरीज रही. इस हार के लिए उनकी टीम के पास कोई बहाना नहीं है. चांदीमल ने तीसरे और अंतिम टेस्ट में पारी और 171 रन की हार के बाद कहा, यह मेरे करियर की सबसे कठिन सीरीज रही. इसमें कोई शक नहीं है.

यह भी पढ़ें : श्रीलंका के खिलाफ भारत की शानदार जीत, पिछले 20 महीनों में ऐसा रहा श्रीलंका का प्रदर्शन

VIDEO:  भारत ने श्रीलंका को पारी और 171 रन से हराकर 3-0 से जीती टेस्‍ट सीरीज



'हार की जिम्मेदारी मेरी'
श्रीलंकाई कप्तान ने कहा, इसका कारण यह है कि हम मैचों को पांच दिन तक नहीं ले जा सके. हम चार दिन या तीन दिन में हार गए. यह सबसे खराब सीरीज रही. टीम और मेरे लिए यह काफी कठिन है. इसका श्रेय भारत को जाता है. चांदीमल ने कहा कि वह अपनी टीम के इस तरह घुटने टेकने की पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर लेते हैं. लेकिन उन्हें उम्मीद है कि टीम निकट भविष्य में अच्छा करने का प्रयास करेगी. उन्होंने कहा, कप्तान के तौर पर मैं पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर लेना चाहूंगा. प्रशंसकों ने हमेशा हमारा समर्थन किया. उन्होंने हमारा उत्साहवर्धन किया. आज हमने देखा कि हारने के बावजूद उन्होंने हमारे लिए तालियां बजाईं. टीम को अब इसकी ही जरूरत है. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा, हम खिलाड़ियों का मनोबल नहीं गिरने दे सकते. हमें भले ही परिणाम नहीं मिले, लेकिन हमें पूरा भरोसा है कि भविष्य अच्छा दिखता है.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com