पाकिस्तानी दामाद क्रिकेटर को जल्द कराना पड़ सकता है ऑपरेशन, पहली बार इस अजीब हरकत के कारण चर्चा में आए थे

सूत्रों ने कहा, ‘‘अप्रैल से ही वह पीठ दर्द से परेशान हैं और पीसीबी ने उनकी चिकित्सा रिपोर्ट ऑस्ट्रेलिया और कुछ अन्य देशों के विशेषज्ञों के पास भेजी है.' उन्होंने कहा कि अगर विशेषज्ञ पीठ की समस्या के लिये ऑपरेशन की सलाह देते हैं तो बोर्ड उन्हें ऑस्ट्रेलिया या किसी भी अन्य देश में भेजने के लिये तैयार है.

पाकिस्तानी दामाद क्रिकेटर को जल्द कराना पड़ सकता है ऑपरेशन, पहली बार इस अजीब हरकत के कारण चर्चा में आए थे

कराची:

पाकिस्तान के सीमर हसन अली ने भले ही अपने खेल से भारतीयों के दिल में ज्यादा जगह न बनाई हो, लेकिन वह दो बातों के लिए ज्यादा चर्चाओं में रहे थे. हम इऩ दोनों बातों के बारे में बताएंगे, पहले उनकी चोट के बारे में बात कर लेते हैं, जिसके लिए उन्हें जल्द ही ऑपरेशन से गुजरना पड़ सकता है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार हसन पिछले साल विश्व कप से ही चोट से जूझ रहे हैं और फरवरी मार्च में पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने के बाद वह पीठ दर्द से परेशान हैं. वैसे ध्यान दिला दें कि हसन अली करीब दो साल पहले अपनी अजीब हरकतों के कारण भारतीयों की नजर में आए थे, तो पाकिस्तानियों ने भी उनका जमकर मजाक उड़ाया था. 

सूत्रों ने कहा, ‘‘अप्रैल से ही वह पीठ दर्द से परेशान हैं और पीसीबी ने उनकी चिकित्सा रिपोर्ट ऑस्ट्रेलिया और कुछ अन्य देशों के विशेषज्ञों के पास भेजी है.' उन्होंने कहा कि अगर विशेषज्ञ पीठ की समस्या के लिये ऑपरेशन की सलाह देते हैं तो बोर्ड उन्हें ऑस्ट्रेलिया या किसी भी अन्य देश में भेजने के लिये तैयार है. सूत्रों ने कहा, ‘‘हसन के पास दो ही विकल्प हैं या तो वह लंबी अवधि का उपचार ले या फिर ऑपरेशन करवाये लेकिन सब कुछ विदेशी विशेषज्ञों की राय पर निर्भर करेगा.'

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

अब देखते हैं कि हसन अली क्या फैसला लेते हैं. बहरहाल अब उनकी इन दो बातों की चर्चा कर लेते हैं, जिनके कारण वह चर्चाओं में आए थे. पहली बार वह काफी समय पहले भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के समय वाघा बॉर्डर पर अपने देश की तरफ अजीब-गरीब हरकतें करते देखे गए थे, जिसके लिए उन्हें भारतीयों की खासी आलोचना सहनी पड़ी थी. 


इसके बाद वह तब भारत में चर्चा का विषय बने, जब एकदम से खबर आई कि हसन अली किसी भारतीय लड़की से शादी करने जा रहे हैं. यह खबर बाद में सही भी निकली. और उन्होंने  पिछले साल 20 अगस्त को हरियाणा की सामिया आरजू के साथ निकाह किया. अभी हसन की शादी को एक साल भी नहीं हुआ, अब भारत का यह पाकिस्तानी दामाद कमर में चोट के कारण चर्चाओं में है. 

VIDEO:  कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उम्मीद है कि आने वाले समय में सिर्फ 25 साल के हसन अली मैदान पर ऐसा धमाल जरूर करेंगे, जिससे वह भारतीयों के बीच अपनी लोकप्रियता अपने काम के कारण और बढ़ाएंगे.