विराट कोहली के एक इंस्टाग्राम पोस्ट की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू, इतनी रकम में तो...

विराट कोहली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी सहित शीर्ष दस खिलाड़ियों में शामिल रहे. और विराट का इस कमाई में नंबर छह पर आना विराट युग के स्तर को और ऊंचा करता है. स्तर के ऊंचा होने की एक वजह यह भी है कि विराट दुनिया के शीर्ष दस खिलाड़ियों में शामिल होने वाले इकलौते दुनिया के इकलौते क्रिकेटर और भारतीय खिलाड़ी हैं. 

विराट कोहली के एक इंस्टाग्राम पोस्ट की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू, इतनी रकम में तो...

विराट कोहली की फाइल फोटो

खास बातें

  • ये विराट के कद का नया मानक है!
  • कोहली की विराट इंस्ट्ग्राम पोस्ट!
  • इस रिकॉर्ड को तोड़ना भी किसी के लिए बहुत मुश्किल होगा
नई दिल्ली:

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) शुक्रवार को एकदम से चर्चा का विषय बन गए. यूं तो कोहली रोज ही चर्चा में रहते हैं, लेकिन शुक्रवार को कारण अलग था. और कारण था लंदन की एक एजेंसी द्वारा दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों द्वारा लॉकडाउन में प्रायोजित इंस्टाग्राम पोस्ट से होने वाली कमाई में विराट कोहली का उनकी बैटिंग जैसा ही प्रदर्शन. और करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमी विराट कोहली (Virat Kohli) को एक इंस्टाग्राम प्रायोजित पोस्ट से मिलने वाली रकम से गद्गद तो हैं ही, वहीं बहुत ही ज्यादा हैरान भी हैं. क्रिकेटप्रेमी चर्चा कर रहे हैं इस विषय को लेकर, विराट कोहली की ब्रांड वेल्यू को लेकर. कुल मिलाकर विराट ने यहां भी एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है, जिसे तोड़ पाना अगली या वर्तमान पीढ़ी के किसी भी बल्लेबाज के लिए बहुत ही ज्यादा मु्श्किल होगा. 

विराट कोहली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी सहित शीर्ष दस खिलाड़ियों में शामिल रहे. और विराट का इस कमाई में नंबर छह पर आना विराट युग के स्तर को और ऊंचा करता है. स्तर के ऊंचा होने की एक वजह यह भी है कि विराट दुनिया के शीर्ष दस खिलाड़ियों में शामिल होने वाले इकलौते दुनिया के इकलौते क्रिकेटर और भारतीय खिलाड़ी हैं. 

विराट का इंस्टाग्राम पोस्ट से कमाई में झंडे गाड़ देना उनके कद, ब्रांड और बाजार वेल्यू के बारे में साफ-साफ बताता है. इंस्टोग्राम पोस्ट करने में मु्श्किल से दस से बीस मिनट का समय लगता होगा. और इस एक पोस्ट के लिए विराट कोहली के खाते में 1 लाख, छब्बीस हजार व चार सौ इकतीस पौंड आए. मतलब भारतीय रकम में करीब 1 करोड़ बीस लाख रुपये.


यह एक ऐसी रकम है, जो भारत में किसी मल्टीनेशनल कंपनी के सीईओ की होती है. यह अपने आप में रेयरेस्ट ऑफ द रेयर केस है, जहां भारत से कोई शख्स इंस्टाग्राम पोस्ट से इतनी बड़ी रकम हासिल कर लेता है. और हम आप पर छोड़ते हैं और अंदाजा लगाइिए कि बीस मिनट में एक पोस्ट में मिलने वाली 1 करो़ड़ बीस लाख रुपये में क्या-क्या हो सकता है. कितने टीवी व कंप्यूटर खरीदे जा सकते हैं. एक मध्यमवर्गीय आदमी  नोएडा जैसे शहर में दो थ्री-बीएच के फ्लैट ले सकता है. और न जाने कितने मजदूरों की मदद की जा सकती है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले ही विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.