ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन को उम्मीद, एशेज से पहले ठीक हो जाएंगे उस्मान ख्वाजा

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन को उम्मीद, एशेज से पहले ठीक हो जाएंगे उस्मान ख्वाजा

वर्ल्डकप 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच में चोटिल हो गए थे उस्मान ख्वाजा

खास बातें

  • चोटिल होने के कारण वर्ल्डकप से बाहर हो गए थे ख्वाजा
  • टूर्नामेंट के बाद एशेज सीरीज में चैंपियन इंग्लैंड से भिड़ेगी ऑस्ट्रेलिया
  • पेन ने कहा- यकीन है कि वह एजबेस्टन टेस्ट से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे
साउथम्पटन:

ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम (Australia Cricket team) के कप्तान टिम पेन (Tim Paine) को यकीन है कि बाएं हाथ के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) इंग्लैंड के खिलाफ एक अगस्त से एजबेस्टन में होने वाले पहले एशेज टेस्ट मैच से पहले फिट हो जाएंगे. ख्वाजा को इंग्लैंड में आयोजित आईसीसी वर्ल्डकप 2019 (ICC World Cup 2019) के दौरान दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) के साथ हुए मैच के दौरान चोट लगी थी.हैमस्ट्रिंग इंजुरी के कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. अब वह सुधार प्रक्रिया में हैं लेकिन मंगलवार से यहां होने वाले अभ्यास मैच में नहीं खेल सकेंगे. एक बेवसाइट के अनुसार पेन ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि ख्वाजा को लेकर कोई गंभीर चिंता की बात है. वह रीहैब के स्टेज में हैं और इसी कारण अभ्यास मैच में नहीं खेल रहे हैं लेकिन मुझे यकीन है कि वह एजबेस्टन टेस्ट से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे.'

वर्ल्‍डकप 2019 के खराब प्रदर्शन के बाद टी20 वर्ल्‍डकप पर टिकी राशिद खान की नजर..

32 साल के ख्वाजा अपनी टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने आ रहे हैं. चार साल पहले एशेज सीरीज में यह सिलसिला शुरू करने वाले ख्वाजा अब तक 47.76 के औसत से रन जुटा चुके हैं. एशेज में उनके नाम आठ शतक हैं.


गुलबदीन नैब का आरोप, 'सीनियर खिलाड़ी जानबूझकर खराब खेले, अफगान टीम की हार पर वे हंसते थे '

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि वह हिक-12 और हैडिन-12 के बीच होने वाले चार दिवसीय मैच के बाद पहले टेस्ट मैच के लिए टीम की घोषणा करेगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: न्‍यूजीलैंड को हराकर इंग्‍लैंड पहली बार बना वर्ल्‍डकप चैंपियन