ऐसे क्रिकेटर जिन्होंने शुरूआत बतौर गेंदबाज की लेकिन बाद में बन गए दिग्गज बल्लेबाज, इस खिलाड़ी की होती है ब्रैडमैन से तुलना

ऐसे क्रिकेटर जिन्होंने शुरूआत बतौर गेंदबाज की लेकिन बाद में बन गए दिग्गज बल्लेबाज, इस खिलाड़ी की होती है ब्रैडमैन से तुलना

ऐसे क्रिकेटर जिन्होंने शुरूआत बतौर गेंदबाज की लेकिन बाद में बन गए दिग्गज बल्लेबाज, इस खिलाड़ी की होती है ब्रैडमैन से तुलना

ऐसे क्रिकेटर जिन्होंने शुरूआत बतौर गेंदबाज की लेकिन बाद में बन गए दिग्गज बल्लेबाज

खास बातें

  • ऐसे क्रिकेटर जो पहले थे गेंदबाज बाद में बन गए दिग्गज बल्लेबाज
  • स्टीव स्मिथ ने बतौर गेंदबाज की थी शुरूआत
  • सनथ जयसूर्या ने खुद बदली अपनी किस्मत

क्रिकेट (Cricket) हमेशा से अनिश्चितताओं का खेल रहा है. इस खेल में जब तक आखिरी गेंद नहीं फेंकी जाए तबतक फैसला नहीं करना चाहिए. वहीं दूसरी ओर इस खेल को खेलते वाले क्रिकेटरों का करियर भी  अनिश्चितताओं के बादल से घीरे रहता हैं. क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे क्रिकेटर हुए हैं जिन्होंने शुरूआती करियर में शानदार परफॉर्मेंस किया लेकिन बाद में टीम से बाहर हो गए तो वहीं कुछ क्रिकेटर ऐसे भी हुए हैं जिन्होंने अपनी शुरूआत बतौर गेंदबाज की लेकिन बाद में दिग्गज बल्लेबाज बन गए और अपने देश के लिए ढ़ेर सारे रन भी बनाए. ऐसे में जानते हैं उन 5 क्रिकेटरों के बारे में जिन्होंने शुरूआत को गेंदबाज के तौर पर की लेकिन करियर में बतौर बल्लेबाज स्थापित हुए. 

रवि शास्त्री
भारत के ऑलराउंडर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने अपनी शुरूआत बतौर गेंदबाज के तौर पर की थी. शास्त्री जब शुरूआत में आए थे तो नंबर 10 पर बल्लेबाजी करते थे. लेकिन बाद में अपने परफॉर्मेंस से उन्होंने खुद को बतौर बल्लेबाज साबित किया. एक समय जो बल्लेबाज नंबर 10 पर बल्लेबाजी करता था वो बल्लेबाज भारत के लिए ओपनिंग भी करने लगा. अपने डेब्यू से 18 माह के बाद ही शास्त्री को भारत के लिए ओपनिंग करने का मौका मिला था. रवि शास्त्री ने अपने करियर में 80 टेस्ट और 150 वनडे मैच खेले. टेस्ट में शास्त्री ने जहां 151 विकेट चटकाए तो वहीं 11 शतक भी जमाए. वनडे में उन्होंने 129 विकेट लिए और 4 शतक भी ठोके.

कैमरून व्हाइट
ऑस्ट्रेलिया के कैमरून व्हाइट (Cameron White) ने भी ऑस्ट्रेलियाई टीम में लेग स्पिनर के तौर पर टीम में जगह बनाई थी. इतना ही नहीं बतौर गेंदबाज कैमरून व्हाइट भारत के महान सचिन तेंदुलकर को आउट करने में सफल रहे. लेकिन अच्छी शुरूआत के बाद उनकी गेंदबाजी में दम नजर नहीं आने लगे, ऐसे में कैमरून ने बल्लेबाजी में अपना फोकस लगाने लगे. आखिर में व्हाइट ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर बनकर उभरे. कैमरून ने 91 वनडे और 47 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले, इस दौरान वनडे में केवल 12 विकेट और टी-20 इंटरनेशनल में 1 विकेट ही ले पाए. वहीं, बल्लेबाजी में कमाल दिखाते हुए वनडे में 2 शतक औऱ 11 अर्धशतक जमाने में सफल रहे.  टी-20 इंटरनेशनल में कैमरून व्हाइट के नाम 5 अर्धशतक शामिल रहा.


शोएब मलिक
पाकिस्तान के दिग्गज शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने भी अपने करियर की शुरूआत बतौर गेंदबाज की थी. टेस्ट क्रिकेट में मलिक नंबर 10 से लेकर नंबर 1 पर बल्लेबाजी कर चुके हैं. जब शोएब मलिक ने 17 साल की उम्र में अपना टेस्ट डेब्यू किया था तो बतौर ऑफ स्पिनर टीम में शामिल हुए थे. बाद में अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने में सफल रहे और पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हुए. शोएब ने टेस्ट में 32 विकेट चटकाए तो वहीं 3 शतक के साथ-साथ 8 अर्धशतक भी जमाने में सफल रहे. वनडे में उनके नाम 158 विकेट दर्ज है और 7534 रन बनाने में सफल रहे हैं. वनडे में मलिक ने 9 शतक और 44 अर्धशतक जमाने का कमाल कर दिखाया है.

सनथ जयसूर्या
श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) ने श्रीलंकाई टीम में बतौर स्पिनर जगह बनाई थी. साल 1989 से लेकर 1995 तक जयसूर्या बल्लेबाजी में कुछ कमाल नहीं कर पाए थे लेकिन 1996 वर्ल्डकप में उनकी बल्लेबाजी ने पूरी दुनिया में धमाका मचा दिया था. 1996 में जयसूर्या अचानक से श्रीलंका के लिए ओपनिंग करने लगे और फिर अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से विरोधी गेंदबाजों के लिए चुनौती बनकर सामने आए. एक समय अपने करियर के शुरूआती 6 सालों में उनका बल्लेबाजी औसत वनडे में 30 से ज्यादा नहीं रहा वहीं, अपने करियर का आगे के सालों में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से जो कमाल किया वो असाधारण है. जयसूर्या ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 42 शतक जमाए और 21 हजार से ज्यादा रन बनाए. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (Steven Smith) ने भी अपने करियर की शुरूआत बतौर स्पिनर की थी. जब स्मिथ ने लेग स्पिनर के तौर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम में डेब्यू किया था तो उनकी तुलना शेन वार्न से भी होने लगी थी. लेकिन अब स्टीव स्मिथ की तुलना डॉन ब्रैडमैन और विराट कोहली से होती है. शुरूआत में उनकी बल्लेबाजी देखकर किसी ने भी यह नहीं सोचा था कि यह बल्लेबाज आगे चलकर ऑस्ट्रेलिया का महान बल्लेबाज बनेगा. अब तक स्मिथ ने टेस्ट में 26 शतक, वनडे में 9 शतक जमा चुके हैं. स्मिथ इस समय दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में शुमार किए जा रहे हैं. उनके खाते में टेस्ट में 9 विकेट और वनडे में 28 विकेट दर्ज है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था.