U19worldcup: 'सबसे बड़ा दिग्गज' नहीं चला, लेकिन भारतीय जूनियरों ने दक्षिण अफ्रीका को अभ्यास मैच में धोया

बंगाल के तेज गेंदबाज ईशान पोरेल की शानदार गेंदबाजी से भारत ने अंडर-19 विश्व से पहले अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका को 189 रन से हरा दिया

U19worldcup: 'सबसे बड़ा दिग्गज' नहीं चला, लेकिन भारतीय जूनियरों ने दक्षिण अफ्रीका को अभ्यास मैच में धोया

कप्तान पृथ्वी शॉ (बीच) में साथी खिलाड़ियों के साथ (फाइल फोटो)

खास बातें

  • U19worldcup: भारत पहला अभ्यास मैच जीता
  • दक्षिण अफ्रीका को 189 रनों से धोया
  • पृथ्वी शॉ नहीं खेल सके बड़ी पारी
नई दिल्ली:

बंगाल के तेज गेंदबाज ईशान पोरेल की शानदार गेंदबाजी से भारत ने अंडर-19 विश्व से पहले अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका को 189 रन से हरा दिया.पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय अंडर 19 टीम ने आठ विकेट पर 332 रन बनाए. आर्यन जुयाल ने 86 और हिमांशु राणा ने 68 रन की पारी खेली.
 


जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 143 रन पर आउट हो गई. हालांकि, बड़ी तादाद में न्यूजीलैंड मीडिया टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी पर नजरें टिकाए हुए थी, लेकिन उसे निराशा हुई. 
 
 

 यह भी पढ़ें : U19Worldcup: इस जूनियर कप्तान ने किया था बड़ा धमाल...आज रणजी टीम में भी जगह के लाले

बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज क्रीज पर जम नहीं सके और उनके विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे. जीन डु प्लेसिस ने 82 गेंद में पचासा जड़ा जो 38वें ओवर में शिवा सिंह का शिकार हुए. भारत के लिए सिंह, कमलेश नागरकोटी और अभिषेक शर्मा ने दो दो विकेट लिए.

VIDEO : भारतीय क्रिकेट की नई सनसनी व जूनियर कप्तान पृथ्वी शॉ न्यूजीलैंड में आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.

भारत के लिए ईशान पोरेल ने आठ ओवर में 23 रन देकर चार विकेट लिए. बहरहाल क्रिकेटप्रेमियों और लोकल मीडिया की निगाहें पृथ्वी शॉ पर टिकी हुई थीं, लेकिन वह सस्ते में ही आउट हो गए. 
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com