जिबाब्वे का विकेट गिरने पर जश्न मनाते भारतीय जूनियर
दक्षिण अफ्रीका में सीनियर टीम भले ही अपना सम्मान बचाने की तैयारियों में जुटी हो, लेकिन न्यूजीलैंड में भारतीय जूनियर अंडर-19 विश्व कप में एक के बाद एक धमाल कर रहे हैं. आज जिबाब्वे पर जीत के साथ ही भारतीय अंडर-19 टीम ने एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. भारत से पहले इंग्लैंड ने यह रिकॉर्ड बनाया था.
Another dominant India win at #U19CWC! Shubman Gill (90*) and Harvik Desai (56*) guide India to their target in just 21.4 overs for their second consecutive 10 wicket win at the tournament! #INDvZIM
Scorecard ➡️ https://t.co/NlHYDKWP5Epic.twitter.com/ty0v9lwZLN
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) January 19, 2018
यह भी पढ़ें : पृथ्वी शॉ : जब सिर्फ 14 साल की उम्र में मिला 36 लाख का करार..जानिए 5 अहम बातें
चलिए रिकॉर्ड पर लौटते हैं. बात इंग्लैंड अंडर-19 टीम के रिकॉर्ड की कर लेते हैं. यह रिकॉर्ड अंग्रेज जूनियरों ने साल 2008 में खेले गए विश्व कप में बनाया था. और अब दस साल भारत ने यह रिकॉर्ड बनाया है. लेकिन जिस तरह द्रविड के अंडर में भारतीय जूनियर खिलाड़ी खेल रहे हैं, वे इंग्लैंड के इस रिकॉर्ड को तोड़ भी सकते हैं.
VIDEO : जब जूनियर कप्तान पृथ्वी शाह ने साल 2013 में स्कूली क्रिकेट में 546 रन बना डाले.
दरअसल साल 2008 जूनियर विश्व कप में इंग्लैंड ने लगातार दो मैचों में दस विकेट से जीत दर्ज की थी. और अब भारत ने पिछले मैच में पापुआ न्यू गिनी और और अब जिंबाब्वे को दस विकेट से रौंद कर इंग्लैंड के लगातार दो मैच दस विकेट से जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
Advertisement
Advertisement