यह ख़बर 05 अक्टूबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

पाकिस्तानी बल्लेबाज उमर अकमल पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना

खास बातें

  • यह घटना श्रीलंका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तानी पारी के 17वें ओवर में हुई, जब उमर दूसरे छोर पर थे और उन्होंने अंपायरों की गुजारिश अनसुनी करके दस्ताने बदल लिए।
कोलंबो:

पाकिस्तानी बल्लेबाज उमर अकमल पर श्रीलंका के खिलाफ टी-20 विश्वकप सेमीफाइनल के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

उमर ने संहिता की धारा 2.2.11 का उल्लंघन किया है, जो खेल भावना से विपरीत आचरण के संबंध में है। उमर ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है, लिहाजा औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं है। यह घटना पाकिस्तानी पारी के 17वें ओवर में हुई, जब उमर दूसरे छोर पर खड़े थे और उन्होंने दोनों अंपायरों की गुजारिश अनसुनी करके अपने बल्लेबाजी दस्ताने बदल लिए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आईसीसी एलीट पेनल के मैच रैफरी जैफ क्रोव ने कहा, अंपायरों का सम्मान करना जरूरी है। उमर ने इस मामले में ऐसा नहीं किया और किसी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर का ऐसा आचरण अस्वीकार्य है। उमर ने अपनी गलती पर खेद जताते हुए माफी मांग ली है। उमर पर मैदानी अंपायर साइमन टोफेल, रॉड टकर, तीसरे अंपायर इयान गूड और चौथे अंपायर स्टीव डेविस ने आरोप लगाया था।