यह ख़बर 25 अगस्त, 2012 को प्रकाशित हुई थी

‎अंडर-19 विश्वकप : न्यूजीलैंड को हराकर दक्षिण अफ्रीका तीसरे स्थान पर

खास बातें

  • दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर अंडर-19 विश्वकप क्रिकेट में तीसरा स्थान हासिल कर लिया। दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड क्रमश: ऑस्ट्रेलिया और भारत से सेमीफाइनल हार चुके थे।
टाउंसविले:

दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर अंडर-19 विश्वकप क्रिकेट में तीसरा स्थान हासिल कर लिया। दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड क्रमश: ऑस्ट्रेलिया और भारत से सेमीफाइनल हार चुके थे।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 36.5 ओवर में सिर्फ 90 रन पर आउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका ने 14.4 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दक्षिण अफ्रीका के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेन फ्राइलिंक ने शुरुआती दो विकेट लिए, जबकि लेग स्पिनर डेविड रोडा ने 26 ओवर में चार विकेट लेते हुए पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट किया। आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका के लिए विकेटकीपर किंटोन डि काक ने 43 गेंद में नौ चौकों की मदद से 50 रन बनाए।