
प्रतीकात्मक फोटो
खास बातें
- मैच में दक्षिण अफ्रीका टीम ने बनाए थे 189 रन
- पाकिस्तान ने लक्ष्य 7 विकेट खोकर हासिल किया
- जरयाब ने खेली नाबाद 74 रन की बेहतरीन पारी
मोहम्मद मुसा और शाहीन अफरीदी की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद अल जरयाब के अर्धशतक से पाकिस्तान ने Under19 Cricket WorldCup के सुपर लीग क्वार्टर फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ पाकिस्तान ने प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. बाएं हाथ के जरयाब ने अपनी नाबाद 74 रन की पारी के दौरान 111 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके जड़े. उनकी इस पारी की बदौलत दो बार के चैंपियन पाकिस्तान ने 190 रन के लक्ष्य को 47 .5 ओवर में सात विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. इससे पहले मुसा ने 29 रन देकर तीन जबकि अफरीदी ने 30 रन देकर दो विकेट चटकाए जिससे दक्षिण अफ्रीका की टीम 50 ओवर में नौ विकेट पर 189 रन ही बना सकी.वर्ष 2014 चैंपियन पर जीत के बाद अब यहां 30 जनवरी को दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान का सामना भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल के विजेता से होगा. दर्शकों को भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला देखने को मिल सकता है लेकिन यह तभी संभव है जब भारतीय टीम अपने क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश को हराए.
वीडियो: गावस्कर ने इस अंदाज में की विराट कोहली की तारीफ
पाकिस्तान के कप्तान हसन खान ने उम्मीद जताई कि उनकी टीम आगामी मैचों में बेहतर बल्लेबाजी करेगी. उन्होंने कहा, ‘हम मैच को इससे आसानी से खत्म कर सकते थे लेकिन मुझे लगता है कि यह हमारे लिए सीखने वाला अनुभव रहा. उम्मीद करते हैं कि हम गलतियों से सीखेंगे और अगले मैच में इन्हें नहीं दोहराएंगे.’दक्षिण अफ्रीका के कप्तान रेनार्ड वान टोंडे ने हार के लिए खराब बल्लेबाजी को दोषी ठहराया. (इनपुट: एजेंसी)