VIDEO: जब कंगारू खिलाड़ी को आउट करार देने के लिए बांग्लादेश का खिलाड़ी बन गया अम्पायर

बहुत-से लोगों ने नासिर हुसैन की इस हरकत की आलोचना की है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद, यानी आईसीसी (ICC) द्वारा हुसैन के खिलाफ किसी तरह की पाबंदी लगाए जाने की संभावना नहीं है.

VIDEO: जब कंगारू खिलाड़ी को आउट करार देने के लिए बांग्लादेश का खिलाड़ी बन गया अम्पायर

अम्पायर नाइजेल लॉन्ग की नकल करते बांग्लादेशी क्रिकेटर नासिर हुसैन...

क्रिकेट के मैदान पर कभी-कभी खिलाड़ी इस तरह की हरकतें कर बैठते हैं, जिसके बाद ज़ोरशोर से 'क्या सही' और 'क्या गलत' पर चर्चाएं होने लगती हैं. इस बार इसी तरह की एक हरकत बांग्लादेश के नासिर हुसैन ने की, जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन कंगारू खिलाड़ी पैट कमिन्स को पैवेलियन जाने के लिए कहने का अनूठा ही तरीका चुना.
 



दरअसल, बांग्लादेशी गेंदबाज़ मेहंदी हसन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू की अपील की गई, जिसे अम्पायर नाइजेल लॉन्ग ने ठुकरा दिया था, लेकिन मेज़बान टीम ने उसे रिव्यू करवाया, और टीवी अम्पायर ने गेंदबाज़ के पक्ष में फैसला सुना दिया. इसके बाद जब नाइजेल लॉन्ग ने अपना फैसला बदलकर पैट कमिन्स को आउट करार दिया, उनकी बगल में खड़े नासिर हुसैन ने अम्पायर की नकल की.
 
 

A post shared by ICC (@icc) on



बहुत-से लोगों ने नासिर हुसैन की इस हरकत की आलोचना की है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद, यानी आईसीसी (ICC) द्वारा हुसैन के खिलाफ किसी तरह की पाबंदी लगाए जाने की संभावना नहीं है.

VIDEO: जब चैम्पियन्स ट्रॉफी में भारत ने बांग्लादेश को दी थी करारी मात


हालांकि इस हरकत के बावजूद बांग्लादेश को कोई फायदा नहीं हुआ, और आखिरकार ऑस्ट्रेलिया ने चटगांव में खेले गए इस मैच को सात विकेट से जीतकर शृंखला को 1-1 से बराबर कर लिया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com