
विनय कुमार टीम इंडिया के लिए 31 वनडे, 9 टी20 और एक टेस्ट खेल चुके हैं (AFP फोटो)
खास बातें
- पंजाब के खिलाफ मैच में विनय ने की थी यह फील्डिंग
- मिड ऑफ से दौड़ लगाकर गुरकीरत को आउट किया
- इस रन आउट का वीडियो जोंटी रोड्स को ट्वीट किया
सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के मुकाबले में कर्नाटक टीम के कप्तान विनय कुमार ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक रहे जोंटी रोड्स की शैली में फील्डिंग करते हुए एक बल्लेबाज को रन आउट किया. विनय ने पंजाब के खिलाफ रविवार को हुए मैच में यह करिश्मा किया. अपनी इस विशेष फील्डिंग के दौरान विनय मिड ऑफ से नॉन स्ट्राइकिंग एंड तक दौड़े और विकेट को हिट करते हुए पंजाब के गुरकीरत सिंह को रन आउट कर दिया. गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के जोंटी रोड्स ने वर्ष 1992 के वर्ल्डकप में इसी तरह पाकिस्तान के इंजमाम उल हक को रन आउट किया था. जोंटी का यह रन आउट इतना चर्चित रहा था कि इसके कई पोस्टर अभी भी देखने को मिल जाएंगे.
यह भी पढ़ें
Syed Mushtaq Ali Trophy: एक मिनट के Video में देखें मोहम्मद अजहरुद्दीन का दबदबा, 37 गेंदों में ठोक डाला शतक
Sanju Samson ने आगे बढ़कर मारा ताबड़तोड़ छक्का, देखकर गेंदबाज ने दिया ऐसा रिएक्शन - देखें Video
Sreesanth ने 7 साल बाद क्रिकेट में की वापसी तो बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट दीपक ठाकुर का यह गाना हुआ वायरल- देखें Video
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने जिसे बर्थडे पर बधाई दी थी, वह 'नन्ही परी' बनी कोहली की प्रशंसक...
जोंटी रोड्स ने तुरंत इस ट्वीट का जवाब भेजते हुए लिखा, 'विनय, मैंने नहीं सोचा था कि आप इतने बड़े नहीं थे कि 1992 में मुझे देख पाते. 'Hi coach @JontyRhodes8 after watching your 1992 World Cup runout video many times, I was waiting for such opportunity. So, today I finally got it. How’s that coach ? pic.twitter.com/HOaUqNqprH
— Vinay Kumar R (@Vinay_Kumar_R) January 21, 2018
Vinay I did not think u were old enough to be watching me at ‘92 World Cup!!
— Jonty Rhodes (@JontyRhodes8) January 22, 2018
वीडियो: गावस्कर ने इस अंदाज में की विराट कोहली की प्रशंसाThat’s true. But thanks to YouTube And a big thank you to you for being such an inspiration.
— Vinay Kumar R (@Vinay_Kumar_R) January 22, 2018
गौरतलब है कि 1992 में हुए वर्ल्डकप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जोंटी बैकवर्ड पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे थे. इसी दौरान पारी के 31वें ओेवर में इंजमाम ने सिंगल चुराने की कोशिश की. जोंटी ने गेंद पकड़कर नान स्ट्राइकर एंड तक दौड़ लगाई और विकेट को हिट किया. उनकी इस फील्डिंग की हर किसी ने प्रशंसा की थी.