वाइफ अनुष्का शर्मा की बाउंसर से परेशान हो गए विराट कोहली, दिया ऐसा रिएक्शन- देखें Video

कोहली (Virat Kohli) अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ मुंबई स्थित अपने आलिशान घर क्रिकेट खेलते आए नजर.

वाइफ अनुष्का शर्मा की बाउंसर से परेशान हो गए विराट कोहली, दिया ऐसा रिएक्शन- देखें Video

विराट- अष्नुका क्रिकेट खेलते आए नजर

खास बातें

  • विराट-अनुष्का क्रिकेट खेलते आए नजर
  • अनुष्का की बाउंसर गेंद को झेल नहीं पा रहे हैं विराट
  • सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो

लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के दौरान कोहली (Virat Kohli) अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ मुंबई स्थित अपने आलिशान घर में समय बिता रहे हैं. दोनों इस समय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी है. इतना ही नहीं फिट रहने के लिए कोहली अब घर से बाहर निकल कर रनिंग करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर पर रनिंग करते हुए वीडियो शेयर किया था जिसमें वो अपने घर पर बने पार्क में दौड़ लगाते हुए नजर आए हैं. वहीं, दूसरी ओर सोशल मीडिया पर कोहली और अनुष्का का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें  कोहली वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं. भरसक यह पहला मौका है जब कोहली औऱ अनुष्का इस तरह से क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अनुष्का गेंदबाजी करते हुए भी नजर आ रहीं हैं और साथ ही अपनी बाउंसर से पति विराट परेशान करते हुए भी दिखाई दी हैं.

बता दें कि 18 मई से लॉकडाफन 4 का आगाज होने वाला है. इस दौरान कहा जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान कुछ छूट भी दी जाने वाली है. इसी के तहत बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने एक बयान में कहा है कि सरकार 18 मई के बाद लॉकडाउन में ढील देती है तो खिलाड़ी घर के बाहर आकर ट्रनिंग और अभ्यास कर सकते हैं. खिलाड़ी अपने घर के निकट मैदानों पर जाकर बल्लेबाजी और गेंदबाजी का अभ्यास कर सकेंगे. ऐसे में कोहली ने अपनी वाइफ के साथ बल्लेबाजी और गेंदबाजी का अभ्यास कर खुद को वार्म-अप कर लिया है.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

खबरों की मानें तो 18 मई के बाद खिलाड़ी अपने निकट के मैदान पर जाकर बल्लेबाजी और गेंदबाजी का अभ्यास कर सकते हैं. ये देखना होगा कि आखिर सरकार कितनी छूट लॉकडाउन 4 के दौरान देने वाली है. गौरतलब है कि हाल ही में अमेजन प्राइम पर बतौर निर्माता अनुष्का शर्मा की वेब सीरीज 'पाताल लोक रिलीज हुई है. उसी के तहत कोहली ने ट्वीट के माध्यम से वेब सीरीज की तारीफ भी की है. कोहली ने अपने ट्वीट में लिखा कि उन्हें यह सीरीज काफी पसंद आई है.


इसके अलावा अनुष्का शर्मा ने भी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसने फैन्स का ध्यान अपनी ओऱ खिंचा था. बता दें कि कोरोना के कारण आईपीएल को स्थगित कर दिया गया है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि आखिर में आईपीएल इस साल खेला जा पाएगा या नहीं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: विराट कोहली ने कुछ दिन पहले बड़ा बयान दिया था अपने करियर को लेकर.