कारों के शौकीन विराट कोहली के कार कलेक्शन में एक और शानदार कार जुड़ गई है. और इस कार का नाम है - ऑडी क्यू 7. विराट ने जर्मन लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी को अपनी कार अपग्रेड करने पर शुक्रिया कहते हुए इसकी एक तस्वीर फेसबुक पर साझा की. जैसे ही विराट ने अपनी यह खुशी अपने फैन्स के साथ फेसबुक पर शेयर की, तो उनके चाहने वालों ने फेसबुक पर बधाईयों और उनकी तारीफ का तांता लगा दिया है.
ऑडी इंडिया के मुखिया राहिल अंसारी ने विराट को इस कार की चाबी थमाई. इस कार की कीमत 72 लाख रुपये है. यह कार मिलने पर भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने फेसबुक के जरिए ऑडी को शुक्रिया कहा और बताया कि वे इसे पाकर खुश हैं. विराट के पर्सनल कार कलेक्शन में पहले से ही ऑडी की बहुत कारें हैं. उनके पास 7 लग्जरी कारें हैं, जिनमें से पांच ऑडी ही हैं.
फेसबुक पर विराट को मिली इस नई कार की खबर मिलते ही इस तस्वीैर को 1550 बार शेयर किया जा चुका है और इसे 327 हजार रिएक्शन्स भी मिले हैं.
गौरतलब है कि विराट ऑडी के ब्रांड एम्बजेडर हैं. खबरों के अनुसार ऑडी ने कुछ समय पहले ही उनके साथ कॉन्ट्रेक्ट भी रिन्यू किया है.
A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on
ऑडी क्यू 7 में 3.0 लीटर का टीडीआई इंजन है, जो इस कार को 249 हॉर्सपावर की ताकत देता है. कार की खासियत यह है कि यह 7.1 सेकेंड में 0 से 100 केएमपीएच की रफ्तार पकड़ लेती है.
Advertisement
Advertisement