साल के सर्वश्रेष्ठ टी-20 खिलाड़ी चुने गए विराट कोहली

साल के सर्वश्रेष्ठ टी-20 खिलाड़ी चुने गए विराट कोहली

कोहली को वर्ल्ड टी-20 में टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था (फाइल फोटो)

मुंबई:

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को वर्ष का सिएट टी-20 खिलाड़ी चुना गया, जबकि पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर को एक समारोह में आजीवन उपलब्धि पुरस्कार से नवाजा गया। इस दौरान कई पूर्व और वर्तमान खिलाड़ी भी उपस्थित थे।

इसके इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट को वर्ष का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और वर्ष का अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज चुना गया। वहीं भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन को वर्ष का अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज और रोहित शर्मा को वर्ष का भारतीय क्रिकेटर का पुरस्कार दिया गया।

कोहली ने टी-20 में बेहतरीन फार्म दिखाया है। उन्हें भारत में विश्व टी-20 में टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था। इसके बाद उन्होंने आईपीएल नौ में 16 मैचों में रिकॉर्ड 973 रन बनाए। वहीं साठ वर्षीय वेंगसरकर ने अपने करियर में 116 टेस्ट मैचों में 17 शतकों की मदद से 6868 रन बनाए। उनके नाम पर लॉर्ड्स मैदान पर लगातार तीन टेस्ट शतक जमाने का रिकॉर्ड है। वह 1983 की विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा भी थे।

पुरस्कार विजेताओं की सूची इस प्रकार है...
आजीवन उपलब्धि पुरस्कार - दिलीप वेंगसरकर
वर्ष का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर - जो रूट
वर्ष का अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज - जो रूट
वर्ष का अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज - आर अश्विन
वर्ष का टेस्ट क्रिकेटर - केन विलियमसन
वर्ष का वनडे क्रिकेटर - मार्टिन गुप्टिल
वर्ष का टी-20 क्रिकेटर - विराट कोहली
वर्ष का भारतीय क्रिकेटर - रोहित शर्मा
वर्ष का घरेलू क्रिकेटर - श्रेयस अय्यर
वर्ष का युवा खिलाड़ी - रिषभ पंत
विशेष पुरस्कार - अजिंक्य रहाणे

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com