
विदेशी दौरों पर भारतीय टीम के लगातार हार ने जहां कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की लोकप्रियता पर विपरीत प्रभाव डाला है, वहीं इंटरनेट पर उनके नायब विराट कोहली के प्रशंसकों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है।
सर्च इंजन गूगल द्वारा कराए गए एक सर्वेक्षण के मुताबिक एशिया कप से धोनी का अंतिम समय में हटना और कप्तान के तौर पर कोहली का शतक लगाना उनकी लोकप्रियता में इजाफा करने वाला कारक बना। लेकिन अगर सचिन तेंदुलकर की बात की जाए, तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद वह नंबर-1 क्रिकेट आयकॉन बने हुए हैं।
एशिया कप से हटने के कारण गूगल सर्च ट्रेंड्स पर धोनी की लोकप्रियता कम हुई है। गूगल द्वारा कराया गया सर्वेक्षण इस ओर भी इशारा करता है कि इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में 14 करोड़ की बोली पाने वाले युवराज सिंह गूगल सर्च ट्रेंड्स में काफी आगे आ गए हैं। खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर होने के बावजूद वीरेंद्र सहवाग गूगल सर्च ट्रेंड्स पर चौथे और सुरेश रैना पांचवें क्रम पर बने हुए हैं।
यह भी पढ़ें
DJ पर डांस कर रहा था बुज़ुर्ग, पीछे से लाठी लेकर आ गई पत्नी और फिर... सहवाग बोले- पत्नी का खौफ - देखें Video
WWE के Triple H ने Sachin Tendulkar से की अपनी तुलना, बोले- मैं क्रिकेट बैट से तबाही मचा सकता था...
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली पैरेंट्स बनने के बाद पहली बार आए नजर, ब्लू डेनिम में नजर आईं एक्ट्रेस