अभ्यास सत्र में भी विराट कोहली ने दी महेंद्र सिंह धोनी को टक्कर

टीम इंडिया के अभ्यास सत्र का फाइल चित्र

चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के बाद टीम इंडिया के सामने दक्षिण अफ्रीका की बेहद मजबूत चुनौती है, लिहाजा महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में टीम के धुरंधरों ने मेलबर्न जंक्शन ओवल में जमकर अभ्यास किया...

अभ्यास की शुरुआत थोड़ी-बहुत आपसी चर्चा से हुई, लेकिन जल्द ही फुटबॉल के जरिये खिलाड़ियों ने भागदौड़ शुरू कर दी... अभ्यास के इस तरीके ने भारतीय क्रिकेटरों को फुटबॉल में भी माहिर बना दिया है, और सबसे मज़ेदार तथ्य यह है कि विराट कोहली फुटबॉल में भी एमएस धोनी को टक्कर देते नजर आए...

वार्म-अप और फुटबॉल की ट्रेनिंग के बाद भारतीय क्रिकेटरों ने बल्लेबाज़ी का भी अभ्यास किया, क्योंकि डायरेक्टर रवि शास्त्री और कोच डंकन फ्लेचर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते...

वैसे, इसी मैदान पर दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीकी टीम ने भी बखूबी अभ्यास किया... दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी उसी गैरी कर्स्टन की गाइडेंस में अभ्यास कर रहे हैं, जिन्होंने टीम इंडिया को वर्ष 2011 में चैम्पियन बनाया था... कर्स्टन ने टीम इंडिया को खिताब का जोरदार दावेदार भले ही ठहराया हो, लेकिन उनका इरादा अपनी घरेलू टीम को चैम्पियन बनाने का है... दक्षिण अफ्रीकी टीम अब तक वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सकी है...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस काम में कर्स्टन की मदद कर रहे हैं स्थानीय क्रिकेटर माइकल हसी... हसी और कर्स्टन की अगुवाई और हाशिम अमला और एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी से दक्षिण अफ्रीकी टीम को इस बार वर्ल्ड कप खिताब का सबसे जोरदार दावेदार माना जा रहा है...