विराट कोहली को पॉली उमरीगर अवॉर्ड, जानें और किन-किन खिलाड़ि‍यों को मिला पुरस्‍कार

विराट कोहली को पॉली उमरीगर अवॉर्ड, जानें और किन-किन खिलाड़ि‍यों को मिला पुरस्‍कार

विराट कोहली ने 2016-17 सीजन में 13 टेस्ट मैचों में 74 की औसत से 1332 रन बनाए थे (फाइल फोटो)

खास बातें

  • स्‍मृति 2017-18 की सर्वश्रेष्‍ठ अंतरराष्‍ट्रीय महिला खिलाड़ी
  • हरमनप्रीत कौर को 2016-17 के लिए मिला यह सम्‍मान
  • जलज सक्‍सेना, परवेज रसूल और क्रुणाल पंड्या भी पुरस्‍कृत
बेंगलुरू:

टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के वार्षिक कार्यक्रम में पॉली उमरीगर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. कोहली को 2016-27 और 2017-18 में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहने के कारण यह अवॉर्ड दिया गया. कोहली ने 2016-17 सीजन में 13 टेस्ट मैचों में 74 की औसत से 1332 रन बनाए थे. सीमित ओवरों में कोहली ने 27 मैचों में 1516 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 84.22 का रहा. कोहली ने 2017-18 सीजन में लाल गेंद से छह मैचों में 89.6 की औसत से अपने खाते में 896 रन डाले. बीसीसीआई ने ट्वीट किया, " 2016-17 सीजन का पॉली उमरीगर अवॉर्ड भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को दिया जाता है."

यह भी पढ़ें: विराट ने वाइफ के साथ वर्कआउट करते हुए डाला वीडियो, अनुष्का बोलीं- क्या बकवास है!

वीडियो: सुनील गावस्‍कर ने इस अंदाज में की कोहली की प्रशंसा एक एक और ट्वीट में कहा गया, "कप्तान को 2017-18 सीजन का भी पॉली उमरीगर अवॉर्ड दिया जाता है." स्मृति मंधाना को 2017-18 की सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी चुना गया जबकि हरमनप्रीत कौर को 2016-17 सीजन की सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट महिला खिलाड़ी चुना गया. घरेलू क्रिकेट में अच्छा करने वाले खिलाड़ियों को भी अवार्ड दिए गए इनमें जलज सक्सेना, परवेज रसूल, क्रुणाल पंड्या के नाम शामिल हैं. जलज और रसूल को रणजी ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाड़ियों के पुरस्कार से नवाजा गया, वहीं क्रुणाल पंड्या को विजय हजारे ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाड़ी चुना गया. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन भी इस मौके पर मौजूद थे. उन्होंने मंसूर अली खान पटौदी मेमोरियल लेक्चर में अपनी बात रखी. वह इन वार्षिक अवार्ड में भाषण देने वाले पहले गैर भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी बने. (इनपुट: एजेंसी)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com