क्रिस गेल की टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने की तारीफ, बताया 'आइकन' खिलाड़ी

क्रिस गेल की टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने की तारीफ, बताया 'आइकन' खिलाड़ी

टी20 के बाद भारत वनडे सीरीज में भी विंडीज टीम को 2-0 से हरा दिया है

खास बातें

  • तीसरे वनडे को माना जा रहा था गेल का अंतिम अंतर्राष्ट्रीय मैच
  • एक दिन बाद ही क्रिस गेल ने खारिज की संन्यास की अटकलों
  • कोहली ने कहा- मैं शानदार करियर के लिए उन्हें बधाई देता हूं.
पोर्ट ऑफ स्पेन:

भारतीय क्रिकेट टीम (India Cricket team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने वेस्टइंडीज (West Indies Cricket team) के अनुभवी बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें क्रिकेट की उनकी उपलब्धियों के अलावा जिंदादिली और दोस्ताना रवैये के लिए जाना जाएगा. माना जा रहा है कि गेल ने भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे मैच के साथ बुधवार को संभवत: अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेल लिया है. हालांकि गेल ने संन्यास की खबरों पर यह कहकर विराम लगा दिया है कि उन्होंने अभी संन्यास को लेकर कोई घोषणा नहीं की. 

संन्यास की खबरों पर क्रिस गेल ने लगाया विराम, कही यह बात, देखें VIDEO

विराट कोहली (Virat Kohli) ने 39 साल के गेल को शानदार व्यक्ति करार दिया जो युवाओं की मदद के लिए हमेशा तैयार रहता है. कोहली और गेल (Chris Gayle) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की ओर से साथ खेल चुके हैं. कोहली ने तीसरे वनडे में डकवर्थ-लुईस पद्धति से भारत की छह विकेट की जीत के बाद कहा, 'मैं शानदार करियर, वेस्टइंडीज के लिए खेलने पर उन्हें बधाई देना चाहता हूं. उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए इतना कुछ किया है और दुनिया भर में वह आइकन है. वह शानदार इंसानों में से एक है जो मेरी नजर में उसका सबसे बड़ा गुण है.'


विंडीज के खिलाफ शतक ठोक एक दशक में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने विराट कोहली

उन्होंने कहा, 'सभी लोग उनके क्रिकेट के बारे में जानते हैं लेकिन वह बेहतरीन इंसान हैं. वह युवाओं की मदद करते हैं. जिंदादिल हैं और बेहद दबाव की स्थिति में भी हंसते रहते हैं. मैं भाग्यशाली हूं कि मित्र के रूप में उनके साथ काफी समय बिताया और एक व्यक्ति के रूप में उन्हें जानने का मौका मिला. वह बेहतरीन इंसान हैं और उन्हें इस पर गर्व होना चाहिए.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मतभेद से किया इनकार



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)