पहला टी20 जीतने के बाद कप्तान विराट कोहली ने नवदीप सैनी की कुछ यूं की तारीफ

पहला टी20 जीतने के बाद कप्तान विराट कोहली ने नवदीप सैनी की कुछ यूं की तारीफ

पर्दापण मैच में ही शानदार प्रदर्शन करते हुए सैनी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा

खास बातें

  • 26 वर्षीय सैनी ने 17 रन देकर तीन विकेट झटके
  • भारत ने वेस्टइंडीज को नौ विकेट पर 95 रन पर रोक दिया
  • कहा- वह अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकता है. उसमें अच्छी प्रतिभा है
लॉडेरहिल:

IND vs WI: वेस्टइंडीज (West Indies Cricket team) के खिलाफ पहले टी20 मैच में तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने पदार्पण के दौरान शानदार स्पैल डाला और भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने उनकी तारीफ करते हुए उन्हें भविष्य की प्रतिभा करार दिया. वेस्टइंडीज पर भारत (India Cricket tem) की चार विकेट की जीत में 26 वर्षीय सैनी ने 17 रन देकर तीन विकेट झटके. इससे भारत ने वेस्टइंडीज को नौ विकेट पर 95 रन पर रोक दिया और फिर 2.4 ओवर रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. कोहली ने मैच के बाद कहा, 'नवदीप दिल्ली से हैं और उसने लंबा सफर तय किया है. वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी खेलता है और उसने सत्र में भी अच्छा प्रदर्शन किया.' उन्होंने कहा, 'उसमें अच्छी प्रतिभा है. वह उन गेंदबाजों में से एक है जो 150 की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकता है और शायद ही ऐसा कोई गेंदबाज हो जो इस गति से गेंदबाजी करता हो. साथ ही वह फिट है. वह अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकता है और वह इसके लिए बेताब भी है. उम्मीद है कि वह यहां से आगे बढ़ेगा.'

IND vs WI 1st T20I: भारत ने विंडीज को दी 4 विकेट से मात, नवदीप सैनी बने मैन ऑफ द मैच, पर...

भारत ने इतने छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए काफी विकेट गंवा दिए. इसे कोहली (Virat Kohli) ने भी स्वीकार किया कि उनकी टीम को बेहतर तरीके से मैच समाप्त करना चाहिए था. हालांकि उन्होंने कहा कि विकेट के कारण लक्ष्य पीछा करने में मुश्किल हुई. भारतीय कप्तान ने कहा, 'हमारी गेंदबाजी और फील्डिंग सही था लेकिन पिच इतनी अच्छी नहीं थी. बारिश के चलते आप ज्यादा कुछ नहीं कर सकते थे.' उन्होंने कहा, 'गेंदबाजों ने दबदबा बनाया और उनका वैरिएशन शानदार था. हम इस लक्ष्य को जल्दी हासिल करना चाहते थे लेकिन साथ ही हम जोखिम लेना चाहते थे और रन जुटाना चाहते थे. जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती गई, स्ट्राइक रोटेट करना अहम होता गया.' रविवार को खेले जाने वाले दूसरे टी 20 आई के बारे में पूछे जाने पर कोहली ने कहा, 'सिर्फ मजबूत प्रदर्शन करना अहम है और यह सुनिश्चित करना कि कौन किस तरह से योगदान देता हैं.'


ऐसा करते ही पाकिस्तान के बाबर आजम का यह रिकॉर्ड तोड़ देंगे केएल राहुल, लेकिन...

वेस्टइंडीज के कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट (Carlos Brathwaite) ने कहा कि उनकी टीम हालात का आकलन अच्छी नहीं कर पाई और हार के लिए उन्होंने बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया. हालांकि उन्होंने कीरोन पोलार्ड की प्रशंसा की जिन्होंने वेस्टइंडीज को 100 रन तक पहुंचाने के लिए 49 रन की पारी खेली. उन्होंने कहा, 'कीरोन ने टीम में वापसी में अपना अनुभव दिखाया. अगर हमने 130 रन का स्कोर बनाया होता तो नतीजा कुछ अलग हो सकता था.' उन्होंने कहा, 'हमें सकारात्मक तरीके से खेलना होगा. हमें बेहतर शॉट चयन और सतर्क होकर खेलने की जरूरत है. सुनील नारायण के चार ओवर बहुत महत्वपूर्ण हैं. उसने अपना अनुभव दिखाया और हमें खेल में वापस लाया. उसका गेंदबाजी प्रयास अच्छा था.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: विराट कोहली के ऊपर इतना दबाव क्‍यों?



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)