जीत के बाद बोले कप्तान विराट कोहली, दबाव के बावजूद हमने अच्छा क्रिकेट खेला

जीत के बाद बोले कप्तान विराट कोहली, दबाव के बावजूद हमने अच्छा क्रिकेट खेला

दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने 2-0 से क्लीन स्वीप किया

खास बातें

  • दूसरे टेस्ट में 257 रनों से जीत दर्ज की भारतीय टीम ने
  • कप्तान विराट कोहली ने जीत श्रेय पूरी टीम को दिया
  • वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों की भी की सराहना
किंगस्टन:

भारतीय क्रिकेट टीम (India Cricket team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में 257 रन की जीत के बाद स्वीकार किया कि कुछ सत्र में भारतीय टीम दबाव में थी, लेकिन अच्छा क्रिकेट खेलकर आसान जीत दर्ज करने में सफल रही. भारत के 468 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम (West Indies Cricket team) 210 रन पर ढेर हो गई. भारत की ओर से रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने तीन-तीन जबकि इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने दो विकेट हासिल किए. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को एक विकेट मिला. कोहली ने सीरीज में 2-0 से क्लीनस्वीप करने के बाद कहा, 'एक बार फिर आसान जीत. हमने अच्छा क्रिकेट खेला और उस तरह के नतीजे हासिल किए जो एक टीम के रूप में महत्वपूर्ण हैं. कुछ सत्र में हम दबाव में थे. बल्लेबाजी करते हुए कुछ समय मुश्किल स्थिति में थे, लेकिन लड़कों ने शानदार प्रदर्शन किया.'

WI vs IND 2nd Test Day 4: किंगस्टन टेस्ट में टीम इंडिया साबित हुई 'किंग', सीरीज में किया 'क्लीन स्वीप'

इसके साथ ही कोहली (Virat Kohli) ने टीम के खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा, 'हनुमा ने शानदार बल्लेबाजी की, अजिंक्य (Ajinkya Rahane) दूसरी पारी में अच्छा खेला, मयंक (Mayank Agarwal) पहली पारी में अच्छा खेला, इशांत का अर्धशतक- यह जज्बे से भरी पारी थी. सतह को देखते हुए विहारी की पारी विश्व स्तरीय थी.' पहली पारी में 111 और दूसरी पारी में नाबाद 53 रन बनाने वाले हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) की तरीफ करते हुए कोहली ने कहा, 'वह आत्मविश्वास से भरा नजर आता है और जब वह बल्लेबाजी कर रहा होता है तो ड्रेसिंग रूप में धैर्य दिखता है. वह हमेशा अपने खेल और गलतियों में सुधार के लिए तैयार रहता है.' भारत का सबसे सफल टेस्ट कप्तान बनने पर कोहली ने कहा, 'सबसे सफल टेस्ट कप्तान बनना हमारी टीम के कारण है. हमारे गेंदबाज शानदार हैं. शमी बेहतरीन है, इशांत जज्बे के साथ गेंदबाजी करता है, जडेजा लंबे स्पैल फेंक रहा है. कप्तान सिर्फ आपके नाम के आगे 'सी' अक्षर है. यह सामूहिक प्रयास है.'


WI vs IND 2nd Test: ऋषभ पंत ने बनाया यह खास रिकॉर्ड, MS धोनी को पीछे छोड़ा

कोहली (Virat Kohli) ने साथ ही वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की तारीफ भी की. उन्होंने कहा, 'वेस्टइंडीज की टीम समझ जाएगी कि उन्हें किन विभागों में सुधार की जरूरत है. गेंदबाजी के नजरिए से वेस्टइंडीज (West Indies Cricket team) शानदार है. केमार रोच (Kemar Roach) और जेसन होल्डर (Jason Holder) उनके शानदार गेंदबाज रहे. अगर वे पर्याप्त रन बनाने में सफल रहे तो टेस्ट क्रिकेट में काफी खतरनाक प्रतिद्वंद्वी होंगे.' वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने स्वीकार किया कि उनकी टीम की बल्लेबाजी में काफी समस्या है. उन्होंने कहा, 'बेशक हम इससे निराश हैं. किसी भी मैच में हम अपना संपूर्ण खेल नहीं दिखा पाए. बल्लेबाजी में काफी समस्या है. हमें बड़े स्कोर बनाने होंगे और मुश्किल लम्हों का डटकर सामना करना होगा.' होल्डर ने कहा, 'यह मुश्किल सवाल है कि बल्लेबाजी की समस्याओं का समाधान कैसे किया जाए. यह व्यक्तिगत चीज है. हमारे अगले टेस्ट में अब काफी समय है इसलिए खिलाड़ियों को चिंतन करना होगा.' होल्डर हालांकि गेंदबाजी से संतुष्ट दिखे. उन्होंने कहा, 'गेंदबाजी से संतुष्ट हूं. हम बात कर रहे थे कि इस टेस्ट सीरीज के प्रत्येक दिन हम मैदान पर गेंदबाजी कर रहे थे और हर बार हमारे गेंदबाजों ने योगदान दिया. भारतीय टीम स्तरीय है और उन्होंने हमें पछाड़ दिया.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: वीरेंद्र सहवाग से एनडीटीवी की खास बातचीत..



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)