यूपी में महिला से गैंगरेप और मौत मामले में आया विराट कोहली का रिएक्शन, कहा - यह अमानवीय और...

उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras) में गैंगरेप पीड़िता की दिल्ली में मौत हो गई है. इस मामले में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने ट्वीट के जरिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है

यूपी में महिला से गैंगरेप और मौत मामले में आया विराट कोहली का रिएक्शन, कहा - यह अमानवीय और...

यूपी में महिला से गैंगरेप और मौत मामले में आया विराट कोहली का रिएक्शन, कहा - यह अमानवीय और...

उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras) में गैंगरेप पीड़िता की दिल्ली में मौत हो गई है. इस मामले में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने ट्वीट के जरिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है और साथ ही घटना को अमानवीय करार दिया है. बता दें कि 2 हफ्ते पहले यूपी के हाथरस  में 20 साल की महिला रेप और प्रताड़ना  का शिकार हो गई थीं. कोहली ने हाथरस (Hathras Gang Rape) की घटना को लेकर ट्वीट किया. विराट कोहली (Virat KOhli) ने इस अमानवीय घटना पर अपना रिएक्शन देते हुए न्याय की मांग कर दी है. कोहली ने अपने ट्वीट में लिखा, 'हाथरस में जो हुआ वह अमानवीय है और क्रूरता से परे है. आशा है कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को सजा मिलेगी और न्याय मिलेगा.' विराट कोहली का यह ट्वीट खूब वायरल भी हो रहा है.

बता दें कि विराट कोहली के अलावा दूसरी बड़ी हस्ती ने भी इस घटना पर अपना रिएक्शन देते हुए ऐसी घटना को अंजाम देने वाले दोषियों को सजा की मांग की है.  कथित रूप से उसके गांव में लगभग दो हफ्तों पहले चार-पांच लोगों ने मिलकर उसका गैंगरेप किया था और प्रताड़नाएं दी थीं

पीड़िता की हालत बहुत बुरी थी, उसके शरीर में कई जगह फ्रैक्चर आए थे और उसकी जीभ काट दी गई थी. मामले में सभी चार आरोपी जेल में हैं. 20 साल की पीड़िता पर 14 सितंबर को राजधानी दिल्ली से लगभग 200 किमी दूर स्थित हाथरस के एक गांव में हमला किया गया था. आरोपियों ने उसे उसके दुपट्टे से खींचकर खेतों में ले जाया गया था. वो अपने परिवार के साथ घास काट रही थी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​