INDvsENG : विराट कोहली का अद्भुत छक्का, जिसका क्रिकेट जगत हो गया है दीवाना... Video

INDvsENG : विराट कोहली का अद्भुत छक्का, जिसका क्रिकेट जगत हो गया है दीवाना... Video

विराट कोहली ने पुणे वनडे में कुल 5 छक्के लगाए (फाइल फोटो)

खास बातें

  • विराट कोहली ने पुणे वनडे में 122 रनों की पारी खेली थी
  • विराट और केदार जाधव के बीच 200 रन की साझेदारी हुई
  • टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पुणे में 3 विकेट से हरा दिया था
नई दिल्ली:

टीम इंडिया के वनडे कप्तान विराट कोहली इन दिनों जो भी कर रहे हैं, वह चर्चा का विषय बन जाता है. तीनों फॉर्मेट की कप्तानी मिलते ही उन्होंने पुणे वनडे में जो आक्रामक क्रिकेट दिखाया, उसके सब दीवाने हो गए हैं. चाहे कप्तानी हो या बल्लेबाजी हर जगह उनका मिजाज यही रहा. जब 351 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया के 63 रन पर 4 विकेट गिर गए, तो सभी मानकर चल रहे थे कि विराट कोहली अब थोड़ा संभलकर खेलेंगे, लेकिन उन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी और 105 गेंदों में 122 रन ठोक दिए, जिनमें 5 बेहतरीन छक्के शामिल रहे. इनमें से एक छक्का तो उन्होंने ऐसा लगा दिया कि पूर्व क्रिकेटरों से लेकर फैन्स तक दीवाने हो गए और उसकी चर्चा उसी तरह की जा रही है, जैसी एमएस धोनी के वर्ल्ड कप फाइनल के मैच विजयी छक्के की जाती रही है...  (विराट कोहली ने किया खुलासा, 2014 के इंग्लैंड दौरे में इस कारण से नहीं बना पा रहे थे रन)

साल 2016 में जमकर रन बनाने वाले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 2017 की शुरुआत भी शानदार तरीके से की. उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों का पुणे वनडे में जिस तरह से सामना किया और एक से बढ़कर एक शॉट खेले, वह दर्शनीय रहे. इन शॉट को देखकर पर सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं कि मैदान के चारों ओर शॉट लगाने में उन्हें कितनी महारत हासिल है. इस शतकीय पारी के दौरान लगाए गए 5 छक्के तो भुलाए नहीं भूलते, लेकिन इनमें से भी एक छक्का तो अद्भुत रहा और इससे पहले ऐसा शॉट देखा तक नहीं गया था... इसे सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है... 177 वनडे में अब तक 81 छक्के लगा चुके विराट कोहली ने इससे पहले ऐसा शॉट कभी नहीं खेला था... नीचे देखिए खास Video...

'काऊ कॉर्नर' पर जड़ा छक्का...
तीनों फॉर्मेट में रन बरसा रहे विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया की पारी के 34वें ओवर में यह अद्भुत शॉट खेला. सामने थे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वॉक्स. वॉक्स के ओवर की दूसरी डिलिवरी शॉर्ट लेंथ वाली गेंद थी, जिसे विराट कोहली ने शॉर्ट आर्म पुल के जरिए 'काऊ कॉर्नर' (डीप मिडविकेट और वाइड लॉन्ग ऑन के बीच का क्षेत्र) पर छक्के के लिए भेज दिया...

विराट कोहली के बल्ले से यह शॉट निकला ही था कि कमेंटरी बॉक्स में बैठे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन चिल्ला उठे, 'अविश्वसनीय'

उनके साथी कमेंटेटर और टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने भी उनके सुर में सुर मिलाते हुए कहा, 'इससे पहले मैंने ऐसा कोई शॉट नहीं देखा'

देखें Video...



विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 27 शतक लगा दिए हैं, जिनमें से 17 शतक उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए लगाए हैं. खास बात यह कि इनमें से 15 अवसरों पर टीम इंडिया को जीत मिली है. अब अगला वनडे 19 जनवरी को कटक में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. जहां एक बार फिर विराट पर सबकी नजरें रहेंगी...


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com