एंटीगा में विराट के शतक ने बताया कि उनमें और बाकी खिलाड़ियों में क्या फर्क है...

एंटीगा में विराट के शतक ने बताया कि उनमें और बाकी खिलाड़ियों में क्या फर्क है...

विराट कोहली का फाइल फोटो

खास बातें

  • यह कोहली का 12वां शतक है
  • ये उनका दूसरा सबसे तेज शतक
  • वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ़ पहला शतक
नई दिल्‍ली:

एंटीगा टेस्ट मैच में विराट बल्लेबाज़ी करने आए तब 74 रन पर भारत के 2  खिलाड़ी आउट हो चुके थे। क्रिकेट जानकार और कॉमेंट्री करने वाले एक्सपर्ट इस विकेट को बेजान कह रहे थे और आउट फील्ड धीमा होने के चलते रन भी बड़ी मुश्किल से बन रहे थे लेकिन विराट यूंही दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ नहीं माने जाते। उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत संभलकर लेकिन अपने ही अंदाज़ में की फिर एक बार वो रंग में आए तो उन्हें रोकना वेस्ट इंडीज़ के गेंदबाज़ों के लिए मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन था।

विराट शतक की खास बातें
- विराट कोहली ने 134 गेंद में 11 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया
- ये टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का 12वां शतक है
- टेस्ट क्रिकेट में ये विराट का दूसरा सबसे तेज़ शतक है
-वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ़ विराट का ये पहला शतक है
- इस बीच उन्होंने शिखर के साथ उन्होंने 105 रनों की शानदार साझेदारी निभाई

टीम इंडिया के लिए अच्छी बात ये है कि विराट दिन के अंत तक 143 रन पर नाबाद है। फैंस को उम्मीद है कि वो अपने सर्वाधिक 169 रनों से काफी आगे यहां जाएंगे और आज उनके बल्ले से उनके करियर का पहला दोहरा शतक जरूर आएगा।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com