गिलक्रिस्ट ने की कोहली की तारीफ, कहा विदेशों में टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहतर होगा

गिलक्रिस्ट ने की कोहली की तारीफ, कहा विदेशों में टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहतर होगा

नई दिल्ली:

भारत को विदेशी सरजमीं पर अधिकतर टेस्ट मैच जीतते हुए नहीं देखा जाता, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि विराट कोहली की सोच समझकर जोखिम उठाने की आदत इसमें बदलाव कर सकती है।

गिलक्रिस्ट ने बातचीत के दौरान कहा, 'मुझे लगता है कि कोहली की स्वाभाविक आक्रामक शैली टीम को नए मोर्चे (विदेशों में जीतना और अंतिम मोर्चों को फतह करना) का सामना करने में मदद करेगी। वह ऐसा व्यक्ति लगता है जो जोखिम लेने को तैयार है, निश्चित तौर पर अपने व्यक्तिगत खेल में।'

उन्होंने कहा, 'समय के साथ वह कप्तानी शैली को लेकर अधिक सीखेगा- मैच जीतने या हारने के दौरान क्या वह जोखिम उठाने को तैयार है। वह जोखिम उठाने वाला व्यक्ति है और मुझे लगता है कि यह सकारात्मक क्रिकेट है।'
कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जीत भारत की नौ टेस्ट के बाद पहली जीत है जबकि कप्तान के रूप में कोहली ने भी पहली बार जीत का स्वाद चखा। भारत ने हालांकि अब तक ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में सीरीज नहीं जीती हैं।

कोहली ने कप्तान के रूप में टीम में नई ऊर्जा भर दी है। गिलक्रिस्ट ने कहा, 'मैं कहूंगा कि कोहली काफी हद तक क्लार्क से मिलता-जुलता है। क्लार्क भी जोखिम उठाने वालों में से है, वह भी जीतने की कोशिश करते हुए हारने के लिए भी तैयार है। देखिये वह विश्व स्तरीय बल्लेबाज था। कई वर्षों तक दुनिया का शीर्ष बल्लेबाज। उसने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की शानदार सेवा की।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एशेज में ऑस्ट्रेलिया की हार और क्लार्क के उत्तराधिकारी स्टीव स्मिथ के बारे में पूछने पर गिलक्रिस्ट ने कहा, 'यह नई शुरुआत है। माइकल क्लार्क ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की शानदार सेवा की लेकिन स्टीव स्मिथ ने दिखाया है कि उसमें टीम को भविष्य में ले जाने की क्षमता है। मुझे लगता है कि वह शानदार काम करेगा।'