कोच रवि शास्त्री को बर्थडे पर क्रिकेटरों ने यूं किया विश, कोहली ने कहा, आप बहादुर हो..

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं. रवि शास्त्री का जन्म 27 मई 1962 को मुंबई में हुआ था. शास्त्री ने अपने करियर में 80 टेस्ट के साथ-साथ 150 वनडे मैच खेले हैं

कोच रवि शास्त्री को बर्थडे पर क्रिकेटरों ने यूं किया विश, कोहली ने कहा, आप बहादुर हो..

रवि शास्त्री के जन्मदिन पर क्रिकेटरों ने यूं किया विश

खास बातें

  • रवि शास्त्री के बर्थडे पर क्रिकेटरों ने यूं किया विश
  • कोहली ने कोच को बहादुर कहा
  • शास्त्री अपने करियर में स्टाइलिश प्लेयर के तौर पर जाने गए

भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं. रवि शास्त्री का जन्म 27 मई 1962 को मुंबई में हुआ था. शास्त्री ने अपने करियर में 80 टेस्ट के साथ-साथ 150 वनडे मैच खेले हैं. टेस्ट में शास्त्री के नाम 3830 रन हैं जिसमें 11 शतक और 12 अर्धशतक है तो वहीं, वनडे में 3108 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम 4 शतक और 18 अर्धशतक दर्ज है. बता दें कि शास्त्री अपने करियर में काफी स्टाइलिश प्लेयर रहे हैं. साल 1985 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 6 गेंद पर 6 छक्का जमाकर शास्त्री ने हर किसी को हैरान कर दिया था. उन्होंने यह कारनामा बड़ौदा के खिलाफ ऱणजी ट्रॉफी मैच में किया था. 1985 में हुए बेन्सन एंड हेजेस क्रिकेट वर्ल्ड चैम्पियनशिप में उन्होंने गजब का परफॉर्मेंस किया था और 5 मैचों में कुल 182 रन बना पाने में सफल रहे थे. इसके अलावा शास्त्री ने अपनी गेंदबाजी से भी कमाल करते हुए 8 विकेट चटकाए थे. शास्त्री को उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया था. खिताब के रूप में शास्त्री को Audi 100 कार ईनाम में मिली थी

 जो उस  समय की सबसे महंगी कार में से एक थी. शास्त्री अपने गुड लुक्स के लिए भी जाने गए. यही कारण रहा कि उनका अफेयर उस जमाने की मशबूर अभिनेत्री अमृति सिंह के साथ भी रहा था. हालांकि बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया था. कुछ साल पहले शास्त्री और बॉलीवुड की अभिनेत्री निम्रत कौर  के अफेयर की भी खबर खूब सुर्खियों में रही थी, खुद शास्त्रीने ट्विटर पर इस बात का खंडन किया था.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

शास्त्री के जन्मदिन पर क्रिकेटरों ने ट्वीट कर उनके बधाई दी है, कोहली (Virat Kohli), युवराज सिंह (yuvraj Singh) और कई दिग्गज क्रिकेटों ने ट्वीट कर कोच के लिए मैसेज लिखा है. कोहली ने शास्त्री को बहादुर बताते हुए विश किया है तो वहीं युवराज ने चीयर्स करते हुए बर्थडे विश किया है. गौरतलब है कि शास्त्री को 2021 टी-20 वर्ल्डकप तक के लिए भारतीय टीम को कोच बनाया गया है. वैसे आईसीसी (ICC) के सूत्रों से खबर मिली है कि टी-20 वर्ल्डकप को 2022 (T20 World Cup) तक के लिए टाला जाएगा. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था.