Ind vs Eng:विराट कोहली ने अपने व्‍यवहार से इस नन्‍हे फैन का जीता दिल, देखें VIDEO

Ind vs Eng:विराट कोहली ने अपने व्‍यवहार से इस नन्‍हे फैन का जीता दिल, देखें VIDEO

विराट इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में अब तक 400 से अधिक रन बना चुके हैं (फाइल फोटो)

खास बातें

  • सेल्‍फी के लिए यह बच्‍चा विराट को लगा रहा था आवाज
  • विराट ने उसके आग्रह को माना और खिंचाई सेल्‍फी
  • इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में दो शतक ठोक चुके हैं
नॉटिंघम:

टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली ने अपने बल्‍लेबाजी कौशल से दुनियाभर में करोड़ों प्रशंसक बनाए हैं. इंग्‍लैंड दौरे में अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए विराट ने दो शतक जमाए हैं. बर्मिंघम टेस्‍ट में शतकीय पारी खेलने के बाद विराट ने नॉटिंघम में भी 103 रन बनाए. उनकी इस पारी का तीसरे टेस्‍ट में भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान रहा. यह मैच 203 रनों से जीतकर इंग्‍लैंड को भारतीय टीम ने इस बात का अहसास करा दिया है कि उसे आसानी से नहीं लिया जा सकता. वैसे, नॉटिंघम की इस जीत के बावजूद इंग्‍लैंड की टीम सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाए हुए है. मैच में भारतीय टीम की जीत के बाद विराट ने अपने एक नन्‍हे प्रशंसक के आग्रह को मानकर उसे खुश कर दिया. विराट जब फैंस को ऑटोग्राफ दे रहे थे तभी इस बच्‍चे ने लगातार आवाज लगाकर उनसे सेल्‍फी का अनुरोध किया. विराट ने इस बच्‍चे के अनुरोध को खुशी-खुशी पूरा किया और उसके साथ सेल्‍फी खिंचवाई.

विराट कोहली ने 'इस मामले में' डॉन ब्रेडमैन और रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा...

गौरतलब है कि विराट कोहली ने नॉटिंघम टेस्‍ट की शतकीय पारी के साथ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पायदान हासिल करते हुए वह धमाका भी कर डाला, जो वह पहले नहीं कर सके. नॉटिंघम टेस्ट में विराट कोहली की 97 और 103 की नाबाद पारियों से भारत ने न केवल सीरीज का स्कोर 2-1 किया बल्कि विराट आईसीसी की रैंकिंग में सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ स्कोर करने वाले 11वें बल्लेबाज बन गए. आईसीसी की सर्वकालिक रैंकिंग में सर डॉन ब्रेडमैन (961 अंक) सबसे ऊपर हैं. उनके बाद स्टीव स्मिथ (947), लेन हटन (945), जैक हॉब्स (942), रिकी पोन्टिंग (942), पीटर मे (941) आते हैं. इसके बाद सर गैरी सोबर्स, क्लाइड वॉलकट, विव रिचर्ड्स और संगकारा के संयुक्त रूप से 938 प्वाइंट्स हैं. विराट के इस समय 937 प्‍वाइंट्स हैं जो अब तक का उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर है.


वीडियो: मैडम तुसाद म्‍यूजियम में विराट कोहली

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भारतीय कप्‍तान का यह शतक उनके नाम पर एक और बड़ी उपलब्धि देकर गया. कप्‍तान के रूप में विराट ने टीम की जीत में सातवीं बार 200 या इससे अधिक रन बनाए हैं. उन्‍होंने इस मामले में ऑस्‍ट्रेलिया के दो महान बल्‍लेबाज सर डॉन ब्रेडमैन और रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा. इन दोनों ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाजों ने कप्‍तान के रूप में टीम की जीत में छह बार 200 या इससे अधिक रन बनाए थे.