जानिए, लॉर्ड्स में शर्ट लहराने वाले सौरव गांगुली की तुलना किस फिल्मस्टार से की वीरेंद्र सहवाग ने

जानिए, लॉर्ड्स में शर्ट लहराने वाले सौरव गांगुली की तुलना किस फिल्मस्टार से की वीरेंद्र सहवाग ने

खास बातें

  • सौरव ने 'असंभव' जीत के बाद लॉर्ड्स की बाल्कनी में शर्ट उतारकर लहराई थी
  • सहवाग ने जीत की 14वीं वर्षगांठ पर उन्हीं पलों को याद करते हुए ट्वीट किया
  • सहवाग ने पूर्व कप्तान की तुलना बॉलीवुड स्टार 'सलमान खान' से की
नई दिल्ली:

वर्ष 2002, तारीख 13 जुलाई, क्रिकेट का 'मक्का' कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान में मेजबान इंग्लैंड द्वारा दिए 'असंभव' विजय लक्ष्य का पीछा कर भारतीय 'बालकों' युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ ने जैसे ही नैटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में जीत दर्ज की, बाल्कनी में खड़े मेहमान कप्तान सौरव गांगुली ने खुशी से उछलते हुए अपनी टी-शर्ट उतारकर लहराई...

यह दृश्य भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के दिलो-दिमाग पर तो हमेशा ही छाया रहेगा, लेकिन टीम के बाकी साथी भी इस दृश्य को आज तक ज़हन से नहीं निकाल सके हैं... टीम इंडिया के 'विस्फोटक' पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी जीत की 14वीं वर्षगांठ पर उन्हीं पलों को याद करते हुए माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर अपने तत्कालीन कप्तान की तुलना बॉलीवुड के 'दबंग' स्टार 'सलमान खान' से कर डाली...

भारत के क्रिकेटीय इतिहास में विदेशी धरती पर मिली सबसे शानदार जीतों में शुमार की जाने वाली इस अभूतपूर्व जीत का श्रेय मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह के अलावा कप्तान सौरव गांगुली को भी दिया जाता है, जो अपनी जुझारू सोच, रवैये और परेशान करने वाली विपक्षी खिलाड़ियों की हरकतों का जवाब 'जैसे को तैसा' की नीति से देने के लिए मशहूर रहे...

सौरव गांगुली ने लगभग 'असंभव' जीत के बाद लॉर्ड्स की बाल्कनी में अपनी शर्ट उतारकर उसे पूरे जोश से लहराया था, और उसके बाद मैदान में जाकर कैफ के ऊपर कूदकर उनसे लिपटकर खुशी ज़ाहिर की थी...



भारतीय प्रशंसकों ने गांगुली की इस हरकत को कुछ ही महीने पहले फरवरी, 2002 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड के एंड्रयू फ्लिंटॉफ की मिलती-जुलती हरकत के मुंहतोड़ जवाब के रूप में देखा... फ्लिंटॉफ ने भी मुंबई मैच जीतकर शृंखला को 3-3 से बराबर करने की खुशी शर्ट उतारकर और भागते हुए स्टेडियम का चक्कर लगाकर ज़ाहिर की थी...



हालांकि सौरव ने बाद में कहा था कि उनकी वह हरकत 'वक्ती जोश' की वजह से हुई, लेकिन कुछ लोग इसे लॉर्ड्स की शानदार और समृद्ध विरासत के नाम पर धब्बा बताते रहे हैं... लेकिन सौरव को आज भी अपना 'रियल लाइफ हीरो' मानने वाले वीरेंद्र सहवाग इसे गर्व के साथ ही याद करते हैं...
 


वीरेंद्र सहवाग ने सौरव गांगुली को यह हरकत करने के लिए 'सलमान खान' की संज्ञा इसलिए दी है, क्योंकि सलमान अपनी फिल्मों में शर्ट उतारने के लिए काफी मशहूर रहे हैं, और इसे उनका 'स्टाइल' माना जाता है...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com